क्लिकबिट थंबनेल वाले वीडियो पर कार्रवाई करेगा यूट्यूब।
यूट्यूब पर लाखों-करोड़ों चैनल्स की भरमार है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए कई सारे क्रिएटर्स अच्छी खासी कमाई भी करते हैं। ऐसे में कई सारे लोग यूट्यूब से कमाई करने के लिए चैनल्स क्रिएट करते हैं और फिर सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए तरह-तरह की ट्रिक अपनाते हैं। इन्हीं में से एक तरीका है क्लिकबिट थंबनेल का। कई सारे यूजर्स यूट्यूब वीडियो पर ऐसा क्लिकबिट थंबनेल लगाते हैं जो कंटेंट से पूरी तरह से अलग होता है। अब ऐसे वीडियो पर यूट्यूब बड़ा एक्शन लेने जा रहा है।
यूट्यूब पर ऐसे वीडियो की भरमार है जिन पर ओरिजनल कंटेंट से कहीं अलग थंबलनेल लगाया जाता है। क्रिएटर्स वीडियो पर व्यूज बढ़ाने के लिए अट्रैक्ट करने वाले क्लिकबिट थंबनेल लगाते हैं। अब ऐसे वीडियो पर यूट्यूब ने कार्रवाई का मन बना लिया है। यूट्यूब ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि वह जल्द ही ऐसे वीडियो के खिलाफ सख्त कदम उठाने वाला है।
आपको बता दें कि क्लिकबिट थंबनेल वीडियो टाइटल और कवर पेज होता है जो उस वीडियो के कंटेंट की जानकारी प्ले होने से पहले देता है। अक्सर क्रिएट वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज पाने के लिए क्लिकबिट थंबनेल का प्रयोग करते हैं जो ओरिजनल वीडियो से काफी अलग होता है। यूट्यूब ब्लॉग के मुताबिक क्लिकबिट थंबनेल वाले ऐसे वीडियो पर अधिक कार्रवाई हो सकती है जो खासतौर पर ब्रेकिंग न्यूज या फिर करंट इवेंट्स से जुड़े होंगे।
यूट्यूब ने क्लिकबिट थंबनेल को समझाते हुए उदाहरण भी पेश किया है कि किस तरह के वीडियो पर आने वाले समय पर कार्रवाई की जाने वाली है।
एक वीडियो जिसका थंबनेल है- राष्ट्रपति ने अपने पद से इस्तीफा दिया, लेकिन जब वीडियो प्ले किया जाता है तो उसमें राष्ट्रपति के इस्तीफे की बात में सच्चाई नहीं या फिर उसमें इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे वीडियो पर यूट्यूब अब सख्ती बरतेगा।
इसके अलावा यूट्यूब, ‘Top political news’ थंबनेल वाली वीडियो, जिसमें थंबनेल से संबंधित किसी खबर को शामिल नहीं किया गया है ऐसी वीडियो को भी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से हटाया जाएगा। यूट्यूब के मुताबिक क्लिकबिट थंबनेल के लिए पहली बार चैनल पर स्ट्राइक नहीं लगाई जाएगी। पहले कंपनी वीडियो को हटाएगी।