Year Ender 2024: Microsoft से लेकर IRCTC तक, 2024 के इन बड़े सर्विस आउटेज की वजह से करोड़ों यूजर्स हुए परेशान


Biggest Outages in 2024- India TV Hindi

Image Source : FILE
Biggest Outages in 2024

2024 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। यह साल कई अच्छी चीजों के लिए याद रखा जाएगा तो इसकी कई बुरी यादें भी लोगों का पीछा नहीं छोड़ेंगी। टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए भी यह साल खट्टी-मीठी यादों के लिए जाना जाएगा। जहां एक तरफ दुनिया का सबसे तेज क्वांटम चिप लॉन्च हुआ है। वहीं, इस साल हुए सर्विस आउटेज की वजह से करोड़ों यूजर्स कई घंटों तक परेशान रहे। खास तौर पर दिग्गज टेक कंपनियों Microsoft, Google, X, Meta की सर्विस में आई दिक्कत से करोड़ों डॉलर का नुकसान भी हुआ है। आइए, जानते हैं 2024 के बड़े सर्विस आउटेज के बारे में…

Microsoft (CrowdStrike Outage)

19 जुलाई 2024 को पूरी दुनिया के करीब 8.5 मिलियन यानी 85 लाख कम्प्यूटर्स ने काम करना बंद कर दिया है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले ये कम्प्यूटर अपने आप शटडाउन होने लगे। ऐसे सिक्योरिटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी CrowdStrike द्वारा एक गलत Falcon सिक्योरिटी अपडेट जारी करने की वजह से हुआ। 19 जुलाई को 4:09 UTC पर यह अपडेट जारी किया गया और करीब 6 घंटे के बाद 09:45 UTC पर इसका फिक्स रिलीज किया गया। इस दौरान दुनियाभर के लाखों कम्प्यूटर्स क्रैश हो गए।

CrowdStrike

Image Source : FILE

CrowdStrike

Meta (Facebook, Instagram, WhatsApp)

मेटा की सर्विस में 2024 में कई बार आउटेज देखने को मिली है। ज्यादातर आउटेज कुछ मिनटों में फिक्स हो गए, लेकिन 5 मार्च 2024 को 15:00 UTC में हुए सर्वर आउटेज की वजह से फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सऐप, मैसेंजर और थ्रेड्स में यूजर्स लॉग-इन नहीं कर पा रहे थे। करीब 4 घंटे के बाद मेटा ने स्टेटमेंट जारी करके सर्वर में आई दिक्कत की बात कही थी।

X Global Outage

एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) का सर्वर इस साल कई बार डाउन हुआ है। अगस्त और सितंबर में X के सर्वर में आई दिक्कत की वजह से दुनियाभर के यूजर्स काफी परेशान हुए थे। 28 अगस्त और 7 सितंबर को X में बड़ा आउटेड डिटेक्ट हुआ, जिसकी वजह से अमेरिका और एशिया के करोड़ों यूजर्स अपने अकाउंट में लॉग-इन नहीं कर पा रहे थे।

Google

दिग्गज टेक कंपनी गूगल की कई सर्विसेज में इस साल बड़ा आउटेज देखने को मिला है, जो घंटों तक रहा है। 30 जुलाई, 8 अगस्त, 18 सितंबर, 18, 21 और 29 अक्टूबर और 15 नवंबर को गूगल की कई सर्विसेज ठप रहीं, जिसकी वजह से दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स परेशान रहे हैं। 18 सितंबर को गूगल क्लाउड सर्विज में करीब 6 घंटे का आउटेज रहा था। वहीं, 18 अक्टूबर को iOS के लिए Gmail में आए 5 घंटे 45 आउटेज की वजह से यूजर्स परेशान हुए थे।

Google

Image Source : FILE

Google

IRCTC

भारतीय रेलवे के टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC के सर्वर में आई दिक्कत की वजह से लाखो यात्रियों को टिकट बुक करने में परेशानी का सामना करना पड़ा है। 9 दिसंबर की सुबह 9 बजकर 59 मिनट पर आईआरसीटीसी का सर्वर ठप हो गया, जिसकी वजह से लोग तत्काल टिकट बुक नहीं कर सके। कुछ मिनटों के बाद IRCTC का सर्वर ठीक हुआ। इस दौरान यूजर्स को काफी परेशानी हुई।

यह भी पढ़ें – Jio के करोड़ों यूजर्स को नए साल का तोहफा, लॉन्च किया लंबी वैलिडिटी वाला नया प्लान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *