Yamuna Nagar News: स्वतंत्रता दिवस के दिन युवक की हत्या, भाई की जगह ड्यूटी देने गया था टीनू


यमुनानगर. हरियाण के यमुनानगर के शादीपुर में स्वतंत्रता दिवस के दिन युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है. टीनू नाम का युवक अपने भाई अमन की जगह धर्म कांटे पर ड्यूटी देने के लिए आया था. इस दौरान देर रात टीनू के सर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या मामले में पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार,  टीनू के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. परिजनों ने बताया कि अमन धर्म कांटे पर ड्यूटी देता था, लेकिन आज अमन की जगह उसका भाई टीनू ड्यूटी देने आया था, लेकिन देर रात अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. हत्या की घटना सुनते ही परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और सुबह सड़क जमकर आक्रोश जाहिर किया. सड़क जाम करने के बाद पुलिस ने काफी देर बाद जाम खुलवाया और परिजनों को हत्यारों को जल्द ढूंढने का आश्वासन भी दिया.

एक शख्स ने बताया कि कंडे पर रात को चार पांच लड़कों ने हमला किया. आरोपियों ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया था. सुबह घटना की जानकारी मिली है. यहां पर एक और शख्स सोता था लेकिन वह रात को मौके पर नहीं था.  हमीदा चौकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह का कहना है कि हत्या को ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही हतयारों को पकड़ लिया जाएगा. आसपास के सीसीटीवी के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे सूचना मिली थी और यहां पर सीसीटीवी लगे हुए हैं. पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी. पुलिस कर्मी ने बताया कि परिजनों को समझाया गया है.

FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 12:15 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *