वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल को लेकर कई टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इसी बीच एक टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बड़ी नुकसान हुआ है। इस टीम का अब यहां से लगभग फाइनल जाने का सपना टूट गया है। सिर्फ एक मैच में मिली हार के कारण यह टीम अंक तालिका में 5वें स्थान पर आ गई है। यह टीम श्रीलंका की है। श्रीलंका की टीम उन पांच टीमों में शामिल है, जो अभी भी फाइनल में पहुंच सकती है, लेकिन उनके सपने को बड़ी नुकसान हुआ है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उनकी टीम को 233 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
फाइनल का सपना टूटा!
श्रीलंका क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के कारण तीसरे से 5वें स्थान पर आना पड़ा है। इस मुकाबले से पहले श्रीलंका की टीम 55.56 PCT अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थी, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार ने उनके PCT अंक को 50.00 पर पहुंचा दिया है। उनकी टीम अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकल में तीन और मैच खेलने हैं। जिसमें एक मैच साउथ अफ्रीका और दो मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। यह सभी मैच श्रीलंका के लिए काफी मुश्किल होने वाला है।
टीम इंडिया टॉप पर मौजूद
भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अभी 61.11 PCT अंक के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। टीम इंडिया इस तालिका में इकलौती ऐसी टीम है जिसका PCT अंक 60 से ज्यादा है। वहीं दूसरी ओर दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम आ गई है। उन्होंने जैसे ही श्रीलंका को हराया उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया को पीछे करते हुए दूसरे स्थान पर आ गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी 57.69 PCT अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका का PCT अंक 59.25 का है। उनके टॉप 2 में आने से भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। साउथ अफ्रीका को अभी अपने घर पर एक मैच श्रीलंका और दो मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। वहीं टीम इंडिया को अभी चार मैच इस साइकल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।
यह भी पढ़ें
Champions Trophy 2025 के हाइब्रिड मॉडल के लिए पाकिस्तान राजी, लेकिन ICC के सामने रख दी ये शर्त