WTC फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका ने लिया बड़ा फैसला, बढ़ गई टीम इंडिया की टेंशन


Sri Lanka Cricket- India TV Hindi

Image Source : AP
श्रीलंका क्रिकेट टीम।

भारतीय टीम के घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में एकतरफा हार के बाद मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में फाइनल में पहुंचने की रेस काफी दिलचस्प हो गई है, जिसमें अब श्रीलंकाई टीम के पास भी खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाने का काफी शानदार मौका बन गया है। अभी डब्ल्यूटीसी के तीसरे संस्करण की प्वाइंट्स टेबल में जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले स्थान पर काबिज है तो वहीं दूसरे नंबर पर टीम इंडिया जबकि श्रीलंकाई टीम फिलहाल तीसरे नंबर पर है। एकतरफ जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज होगा तो वहीं श्रीलंका की टीम को भी नवंबर महीने के आखिर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके शुरू होने से पहले उन्होंने एक बड़ा फैसला भी लिया है।

श्रीलंका ने नील मैकेंजी को अपने कोचिंग स्टाफ में किया शामिल

श्रीलंका क्रिकेट ने साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी नील मैकेंजी को अपने कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनाया है, जिसमें उन्हें इस सीरीज के 2 मैचों के लिए श्रीलंकाई टीम का सलाहाकार कोच नियुक्त किया गया है। इस बात की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट की तरफ जारी किए गए आधिकारिक बयान के जरिए दी गई जिसमें उनके सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने कहा कि नील मैकेंजी को साउथ अफ्रीका के हालात के बारे में काफी बेहतर तरीके से जानकारी है इससे उन्हें कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनाने से हमारी टीम के प्लेयर्स को भी फायदा मिलेगा ताकि वह वहां की परिस्थितियों के अनुसार खुद को बेहतर तरीके से ढाल लें। उनके पास बतौर बल्लेबाज भी काफी अनुभव है और इसका भी टीम के प्लेयर्स को लाभ मिलेगा। बता दें कि नील मैकेंजी ने साउथ अफ्रीका के लिए 58 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.39 के औसत से 3523 रन बनाए हैं।

श्रीलंका के साथ अफ्रीकी टीम के लिए भी अहम ये टेस्ट सीरीज

साउथ अफ्रीका की टीम के लिए भी श्रीलंका के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने के रेस में बने रहने के लिए काफी अहम है। श्रीलंका टीम जहां अभी तीसरे नंबर पर 55.56 अंक प्रतिशत के साथ है तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 52 अंक प्रतिशत के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 27 नवंबर से एक दिसंबर तक डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मैच 5 से 9 दिसंबर तक गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में होगा।

ये भी पढ़ें

IND vs SA: संजू सैमसन के पास रोहित शर्मा को पछाड़ने का मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ करना होगा ये काम

टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही इस खिलाड़ी को मिला आईसीसी का खास अवॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *