Women T20 World Cup 2024 Final: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें किसका पलड़ा भारी


sophie devine And Laura Wolvaardt- India TV Hindi

Image Source : GETTY
sophie devine And Laura Wolvaardt

Women T20 World Cup 2024 Final: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रण अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। अब फाइनल में खिताब के लिए साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। खास बात ये है कि दोनों टीमों में से अभी तक किसी ने भी ये ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में कोई भी टीम ये ट्रॉफी जीते, इतिहास बदलना तय है। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों ने  अभी तक दमदार प्रदर्शन किया है। फाइनल मुकाबला मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे शुरू होगा। 

न्यूजीलैंड महिला टीम का पलड़ा है भारी

न्यूजीलैंड महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच अभी तक कुल 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से चार में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है। वहीं न्यूजीलैंड ने 11 मुकाबले जीते हैं। एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला है। ऊपर लिखे आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि न्यूजीलैंड की टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी है। 

साउथ अफ्रीका का है लगातार दूसरा फाइनल मुकाबला 

न्यूजीलैंड की टीम का महिला टी20 वर्ल्ड कप में ये कुल तीसरा फाइनल मुकाबला है। टीम ने (2009, 2010, 2024) महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम का ये कुल दूसरा फाइनल मुकाबला है। इससे पिछले एडिशन में भी टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तब ऑस्ट्रेलिया ने उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था। 

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड: 

न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, एडेन कारसन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, फ्रैन जोनास, लेह कास्पेरेक, अमेलिया केर, जेस केर,  रोसमरी मायर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहू। 

दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोलवार्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसन, मिके डी रिडर (विकेटकीपर), अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), मारिजान कैप, अयाबोंगा खाका, सुने लुस, नॉनकुलुले म्लाबा, सेशनी नायडू, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायॉन। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *