Women T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन यूएई में होना है और अब इसके लिए भारतीय महिला टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टीम का कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है। उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना को मिली है। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन पहले बांग्लादेश में होना था। लेकिन राजनीतिक तनाव को देखते हुए ही आईसीसी ने इसे बांग्लादेश की जगह यूएई में करवाने का फैसला किया है।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, संजना सजीवन, अरुंधति रेड्डी।
ट्रेवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री, तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर।
(खबर अपडेट हो रही है)