WhatsApp Status का बदल जाएगा एक्सपीरियंस, आ रहा है इंस्टाग्राम वाला धांसू फीचर


WhatsApp, Instagram Inspired Add Yours Status Sticker, WhatsApp Status Add Yours, WhatsApp New Featu- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स को जल्द मिलेगा नया फीचर।

इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए वॉट्सऐप का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। दुनियाभर में करीब 4 बिलियन लोग अपने फोन में इसका इस्तेमाल करते हैं। कंपनी अपने यूजर्स की सहूलियत और उन्हें नया एक्सपीरियंस देने के लिए नए नए फीचर्स को प्लेटफॉर्म में जोड़ती रहती है। इसी कड़ी में वॉट्सऐप में बहुत जल्द एक नया फीचर आने वाला है जो कि यूजर्स को स्टेट्स सेक्शन में एक नया अनुभव देगा। 

आपको बता दें कि हाल ही में वॉट्सऐप ने स्टेटस में मेंशन नाम का एक नया फीचर जोड़ा था। इस फीचर में जब आप अपने स्टेटस में किसी को मेंशन करते हैं तो उसके पास आपके स्टेटस का नोटिफिकेशन पहुंच जाता है। अब वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स को बहुत जल्द एक नया फीचर मिलने वाला है। 

 Wabetainfo ने शेयर की जानकारी

वॉट्सऐप के नए फीचर की जानकारी कंपनी के अपडेट्स और अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली पॉपुलर वेबसाइट Wabetainfo ने दी है। Wabetainfo को मुताबिक WhatsApp beta for Android 2.24.23.21 में एक नया फीचर स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स को वॉट्सऐप पर जल्द ही  Instagram वाला Add Yours sticker फीचर मिलने वाला है। 

इस फीचर की मदद से यूजर्स लोगों के साथ अपने कन्वर्सेशन को पहले से कहीं ज्यादा इंटरैक्टिव बना सकेंगे। नए फीचर के जरिए यूजर्स वॉट्सऐप स्टेटस में पहले कहीं ज्यादा इंगेजमेंट भी बढ़ा सकेंगे। Wabetainfo ने वॉट्सऐप के नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है कि जब आप वॉट्सऐप पर कोई नई स्टोरी शेयर करेंगे तो आपको Add Yours फीचर मिलेगा। 

आपको बता दें कि Add Yours फीचर के जरिए यूजर्स अपनी स्टोरी में लोगों के साथ अपने विचार या फिर सवाल को शेयर कर सकते हैं। वहीं दूसरे यूजर्स इस स्टोरी के रिस्पॉन्स में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। आपको बता दें कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए नए अपडेट्स ला रहा है। साल 2024 में वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए कई बड़े अपडेट्स जारी किए हैं। 

यह भी पढ़ें- Vi के 20 करोड़ यूजर्स की हो गई मौज, लिस्ट में जुड़ा नया सस्ता प्लान, Jio-BSNL की बढ़ी धड़कन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *