WhatsApp से ऐप कर रहे हैं डाउनलोड? रहें सावधान, केरल के शख्स ने गंवाए 4 करोड़


WhatsApp- India TV Hindi

Image Source : FILE
WhatsApp

WhatsApp के जरिए होने वाली धोखाधड़ी का एक नया मामला सामने आया है। मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर भेजे गए लिंक के जरिए फोन में ऐप डाउनलोड करके केरल के एक शख्स ने अपने 4.05 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं। वाट्सऐप के जरिए पहले भी कई स्कैम के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन केरल का यह मामला काफी अलग है। हैकर्स ने पहले युवक को अपनी जाल में फंसाया और फिर निवेश के नाम पर प्रलोभन देते हुए उसको करोड़ों का चूना लगाया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो केरल के त्रिपुनिथुरा के रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति ने हैकर्स की जाल में फंसकर 4.05 करोड़ रुपये गवां दिए हैं। यह मामला इसलिए भी गंभीर है, क्योंकि हैकर्स ने शख्स को पिछले 2.5 (ढ़ाई) महीने से अपनी जाल में फंसाकर रखा था और उसे भनक तक नहीं लगी। पहले हैकर्स ने शख्स को सोशल इंजीनियरिंग के जरिए निवेश का प्रलोभन दिया। हाई रिटर्न कमाने के चक्कर में शख्स ने हैकर्स की हर बात मानी और अपनी गाढ़ी कमाई लुटा दी। हैकर्स ने शख्स को इन्वेस्टमेंट के लिए एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। इसके लिए उसे वाट्सऐप मैसेज के जरिए APK लिंक भेजा।

वाट्सऐप मैसेज के जरिए आए APK लिंक का इस्तेमाल करते हुए शख्स ने अपने स्मार्टफोन में पहले ऐप डाउनलोड किया और फिर हाई रिटर्न की लालच में फंसकर अपनी कमाई कथित तौर पर निवेश कर दी। हैकर्स ने शख्स को बढ़िया रिटर्न का झांसा देते हुए लगातार निवेश करने के लिए करता रहा और शख्स बिना कुछ सोचे समझे पैसा लगाता रहा। जब तक उसे कुछ समझ में आता, उसके साथ बड़ा फ्रॉड हो चुका था। पुलिस ने इस मामले पर FIR दर्ज कर ली है और इसकी जांच कर रही है।

आप भी रहें सावधान

  • वाट्सऐप या फिर अन्य कोई मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए रिसीव होने वाले किसी भी लिंक को ओपन न करें।
  • अनजान नंबर से आने वाले मैसेज या कॉल्स पर ध्यान न दें।
  • अच्छे रिटर्न, फ्री गिफ्ट, लॉटरी आदि की जाल में न फसें। ज्यादातर ऐसे ऑफर्स हैकर्स द्वारा पेश किए जाते हैं।
  • किसी भी थर्ड पार्टी ऐप्स को फोन में इंस्टॉल न करें।

फर्जी ऐप्स का ऐसे लगाएं पता

  • फर्जी ऐप्स का पता लगाने के लिए अपने Android स्मार्टफोन में गूगल अकाउंट पर जाएं।
  • फिर प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करके Play Protect वाले ऑप्शन पर टैप करें।
  • यहां पर आपको Harmful Apps को चेक करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर टैप करें और फोन में मौजूद खतरनाक ऐप्स की जांच करें और उसे तुरंत अनइंस्टॉल करें।

यह भी पढ़ें – TRAI का मैसेज ट्रेसिबिलिटी नियम आज से लागू, 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स पर इसका क्या होगा असर?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *