WhatsApp पर भूलकर भी न सेंड करें इस तरह के फोटो-वीडियो, जिंदगी भर पछताना पड़ सकता है


WhatsApp, WhatApp Feature, WhatsApp Messages, WhatsApp Guidelines, WhatsApp Rules, WhatsApp, WhatsAp- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप ने फोटो वीडियो शेयरिंग को लेकर कुछ नियम भी निर्धारित किए हैं।

वॉट्सऐप एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिक ऐप्लिकेप्शन है। दुनियाभर में करीब 4 बिलियन लोग अपने स्मार्टफोन में इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि वॉट्सऐप समय समय में अपनो करोड़ों यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स वाले धमाकेदार अपडेट्स लाता रहता है। वॉट्सऐप में यूजर्स को इंस्टेंट चैटिंग के साथ साथ वीडियो कॉलिंग, फोटो और डॉक्यूमेंट शेयरिंग, वॉइस कॉलिंग और दूसरी कई सारी सुविधाएं मिलती है। वैसे तो वॉट्सऐप में शेयरिंग को लेकर पूरी तरह से फ्रीडम है लेकिन कुछ मामलों में आप मुश्किल में भी पड़ सकते हैं। 

आज के समय में फोटो और वीडियो शेयरिंग के लिए वॉट्सऐप का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में कुछ लोग आज के समय में दूसरे लोगों को प्रवोग करने, सामाजिक अस्थिरता फैलाने के लिए भी इसका इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसे में वॉट्सऐप ने कुछ गाइडलाइंस भी तैयार की हैं। वॉट्सऐप अपने यूजर्स को कुछ खास तरह की फोटो, वीडियो को शेयर करने से मना करता है। अगर आप ऐसी फोटोज और वीडियो को शेयर करते हैं तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं। 

अगर आप भी वॉट्सऐप में किसी को पर्सनली या फिर किसी ग्रुप में फोटो या फिर वीडियो शेयर करते हैं तो आपको वॉट्सऐप के नियमों के बारे में जानना चाहिए। अगर आप इस नियम का उल्लंघन करते हैं तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है। इतना ही नहीं आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। आइए आपको बताते हैं कि आपको किस तरह की फोटो और वीडियो को वॉट्सऐप के प्लेटफॉर्म में बिल्कुल भी शेयर नहीं करना चाहिए। 

अडल्ट कंटेंट को शेयर न करें

अगर आप वॉट्सऐप में फोटो शेयर करते हैं तो आपको कभी भी इसमें अडल्ट कंटेंट वाली फोटोज को शेयर नहीं करना चाहिए। सिर्फ फोटो ही नहीं बल्कि आपको इस तरह के कंटेंट वाले वीडियो को भी शेयर करने से बचना चाहिए। अगर आप लगातार अडल्ट कंटेंट वाली फोटो शेयर करते हैं तो वॉट्सऐप की तरफ से आपका अकाउंट बैन किया जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं अडल्ट कंटेंट के मामले में आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। 

एंटी नेशनल वीडियो-फोटो शेयरिंग से बचें

अडल्ट कंटेंट के साथ साथ आपको वॉट्सऐप के प्लेटफॉर्म में एंटी नेशनल वाले फोटोज या फिर वीडियो को शेयर करने से बचना चाहिए। अंगर आप कुछ ऐसी फोटोज को शेयर करते हैं जिससे सामाजिक अस्थिरता फैलती है तो आपके खिलाफ वॉट्सऐप और पुलिस दोनों ही कड़े एक्शन ले सकते हैं। आपका अकाउंट भी सस्पेंड किया जा सकता है। एंटी नेशनल एक्टिविटी पर आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। इसलिए फोटो या फिर वीडियो शेयरिंग पर आपका काफी सतर्क रहने की जरूरत है।

चाइल्ड पॉर्नोग्राफी कंटेंट से बचें 

वॉट्सऐप में आपको ऐसे किसी भी तरह के कंटेंट को शेयर करने से बचना चाहिए जिसमें चाइल्ड क्राइम या फिर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से संबंधित हो। इस तरह के कंटेंट को शेयर करने पर भी आपके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा सकता है। 

इस गलती पर हो सकता है मानहानी का केस

अगर आप किसी फोटो या फिर वीडियो के माध्यम से किसी का मजाक उड़ाते हैं या फिर उपहास करते हैं तो मैसेज रिसीव करने वाला व्यक्ति आप पर मानहानि का दावा कर सकता है। इससे आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है। इतना ही नहीं ऊपर बताए गए सभी मामलों पर आप पर साइबर एक्ट के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- BSNL के इन 4 रिचार्ज प्लान्स ने बदल दी पूरी कहानी, Jio-Airtel और Vi की उड़ गई नींद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *