Vijay Hazare Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट का घरेलू सत्र जारी है जिसमें कुछ दिन पहले ही मुंबई की टीम ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी को अपने नाम किया था। वहीं अब 21 दिसंबर से घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज होगा, जिसमें फाइनल सहित कुल 135 मुकाबले खेले जाएंगे। अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए कई प्लेयर्स के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजरें रहने वाली हैं, जिसमें इस बार टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
38 टीमें लेंगी हिस्सा 5 ग्रुपों में बांटा गया
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में इस बार कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनको 5 ग्रुपों में बांटा गया है। सभी ग्रुप में शामिल टीमें अपने ग्रुप की दूसरी टीम के खिलाफ एकबार मुकाबला खेलेंगी तो वहीं ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा जो 18 जनवरी को खेला जाएगा। सभी ग्रुप में टॉप पर रहने वालीं टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी तो वहीं इसके बाद सभी ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों में जिसका बेहतर प्रदर्शन होगा वह भी क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लेगी लेकिन इसके अलावा बाकी बची जगह के लिए चार टीमें प्लेऑफ मैच खेलेंगी जिसमें जीत हासिल करने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का करेगी। वहीं इस बार मुकाबले 6 शहरों में खेले जाएंगे, जिसमें हैदराबाद, विशाखापट्टनम, मुंबई, नवी मुंबई, अहमदाबाद और जयपुर शामिल है।
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में शामिल सभी ग्रुप में टीमें
ग्रुप ए – ओडिशा, झारखंड, गोवा, असम, हरियाणा, मणिपुर, गुजरात, उत्तराखंड।
ग्रुप बी – आंध्र, मेघालय, राजस्थान, सिक्किम, महाराष्ट्र, सर्विसेज, रेलवे, हिमाचल प्रदेश।
ग्रुप सी – कर्नाटक, नागालैंड, मुंबई, हैदराबाद, सौराष्ट्र, पंजाब, पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश।
ग्रुप डी -मिजोरम, तमिलनाडु, विदर्भ, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर।
ग्रुप ई – बिहार, बंगाल, केरल, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बड़ौदा।
कैसे देख पाएंगे मुकाबलों का सीधा प्रसारण
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के मैचों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं इस बार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जहां 21 दिसंबर को होगा तो वहीं 18 जनवरी को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इन सभी मैचों की मोबाइल पर फैंस ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: अश्विन का पिता के ‘अपमान’ वाले बयान पर आया रिएक्शन, कहा – आप उन्हें अकेला छोड़ दीजिए