बिहार के पटना एयरपोर्ट का रनवे बना जंग का मैदान. कोबरा सांप और 3 नेवलों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई. पटना हवाई अड्डे पर यात्री का बनाया हुआ वीडियो वायरल.
पटना. बिहार में पटना एयरपोर्ट के रनवे पर कोबरा सांप और पहले एक और बाद में तीन नेवलों की लड़ाई में कुछ ऐसा अजूबा हुआ जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बीच रनवे पर काफी देर तक एक सांप से पहले एक नेवला भिड़ा और इसके बाद तीन नेवलों ने सांप को घेर लिया. पटना एयरपोर्ट के रनवे पर सांप और नेवलों की लड़ाई होती रही, इसी बीच किसी यात्री ने इसका वीडियो बना लिया. हालांकि न्यूज 18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन जो दृश्य दिख रहा है वह काफी रोचक है. इसके वीडियो में आप आगे देख सकते हैं.
दरअसल, बिहार के पटना एयरपोर्ट के रनवे पर सांप और नेवलों के बीच जमकर लड़ाई होने का यह वीडियो महज 36 सेकेंड का है, लेकिन जिस अंदाज में अकेले कोबरा सांप को देखकर एक साथ तीन नेवलों ने घेर लिया और फिर दोनों पक्षों के बीच हमले और बचाव की जंग होती रही, यह मंजर अपने आप में खास बन पड़ा था.
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहले एक नेवला और सांप के बीच लड़ाई हो रही है. इसी बीच पीछे से दो और नेवला पहुंच जाता है. इन तीनों ने मिलकर एक कोबरा को तीनों घेर लिया. कोबरा अपने आपको अकेला घिरा हुआ पाकर तीनों पर बारी-बारी से फुफकारता रहा. वहीं, तीनों नेवले इसके बाद बारी-बारी से कोबरा पर हमला करने लगे.
कुछ देर तक ये लड़ाई ऐसे ही चलती रहती है. लेकिन इस लड़ाई का अंत क्या हुआ, कौन जीता या हारा, ये वीडियो के आखिर तक पता नहीं चल पाया. इसी दौरान विमान में बैठे यात्री मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. हालांकि, विमान टेकऑफ के लिए रनवे पर पहुंचा तो विमान की आवाज से तीनों नेवले और सांप भाग गए.
Tags: Bihar News, Bihar viral news, Patna airport, Social Viral
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 12:15 IST