IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश की बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस मुकाबले में सिर्फ 40 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है। इसी बीच उन्होंने बांग्लादेश के एक गेंदबाज को जमकर धोया। उन्होंने एक ही ओवर में उस गेंदबाज की हालत खराब कर दी। संजू ने इस गेंदबाज को एक ही ओवर में 5 लंबे छक्के जड़े। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
संजू का तूफान
बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले में संजू सैमसन ने रिशाद हुसैन को अपने रिमांड में लिया और उनके ओवर में पांच छक्के जड़े। यह इस मुकाबले के 10वें ओवर में देखने को मिला। संजू की शानदार पारी के कारण भारतीय टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंच सकी है। संजू ने इस ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बनाया था, लेकिन अगली पांच गेंदों पर उन्होंने पांच छक्के जड़े और बांग्लादेशी गेंदबाज को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। रिशाद हुसैन को इसके बाद कप्तान शांतो ने एक भी ओवर में गेंदबाजी नहीं दी। रिशाद हुसैन ने इस मुकाबले में 2 ओवर में 46 रन खर्च किए।