VIDEO-यशस्वी जायसवाल के सिर पर जोर से लगी गेंद, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने आंखें भी दिखाईं


जैक निस्बत और यशस्वी जायसवाल- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
जैक निस्बत और यशस्वी जायसवाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से खेला जाएगा। पिंक बॉल से खेले जाने वाला ये टेस्ट एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने बढ़िया तैयारी कर ली है और ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच 6 विकेट से जीत लिया। AUS PM XI की टीम सिर्फ 240 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद शुभमन गिल के अर्धशतक की मदद से भारत ने आसानी से मैच जीत लिया। लेकिन इस मैच में एक ऐसी घटना हो गई, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। 

जायसवाल को लगी गेंद

पारी का छठा ओवर ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन की तरफ से जैक निस्बत ने किया। तब भारत के लिए यशस्वी जायसवाल बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने पहली और दूसरी गेंद पर चौका लगाया। इसके बाद तीसरी गेंद डॉट रही और फिर गेंदबाज निस्बत ने चौथी गेंद कुछ पटकी हुई फेंकी। गेंद की रफ्तार ज्यादा थी और जायसवाल उसे सही से जज नहीं कर पाए। वह अपना संतुलन खो बैठे और गेंद उनके हेलमेट पर लगी। इसके बाद जैक निस्बत ने उन्हें कुछ देर तक घूरा। हालांकि जायसवाल को किसी तरह की चोट नहीं आई और वह दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हो गए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

प्रैक्टिस मैच में बनाए 45 रन

यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। तब उन्होंने 59 गेंद खेलते हुए कुल 45 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौके शामिल थे। जायसवाल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टीम इंडिया के लिए खूब रन बना रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 161 रनों की पारी खेली थी और टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। 

हर्षित राणा ने हासिल किए चार विकेट

प्रैक्टिस मैच भी पिंक बॉल से खेला गया था, जिसमें हर्षित राणा ने कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने चार विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा आकाश दीप ने दो विकेट चटकाए थे। बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल के अलावा चोट से उबर कर वापसी करने वाले शुभमन गिल ने प्रभावित किया। उन्होंने बेहतरीन 50 रनों की पारी खेली। नितीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने 42-42 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया ने पूरे 46 ओवर तक बल्लेबाजी की और 257 रन बनाए।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *