VIDEO: टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में मारे 31 रन, फिर भी कैसे मिली UAE से हार


IND vs UAE- India TV Hindi

Image Source : X
स्टूअर्ट बिन्नी

हांग कांग सुपर 6 टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में इस बार भारत ने भी हिस्सा लिया। भारतीय टीम अब हांग कांग सुपर 6 से बाहर हो गई है। टीम इंडिया को टूर्नामेंट के अगले राउंड में पहुंचने के लिए यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले को जीतना था, लेकिन भारतीय टीम वह मैच आखिरी ओवर में हार गई। टीम इंडिया यह मुकाबला सिर्फ 1 रन से हारी है। इस मुकाबले का आखिरी ओवर बेहद रोमांचक रहा। भारत के ग्रुप से पाकिस्तान और यूएई ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

आखिरी ओवर में भारत ने बनाए 31 रन

टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 32 रनों की जरूरत थी। भारत की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी स्ट्राइक पर थे। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर बिन्नी ने चौका जड़ा। इसी अगली गेंद वाइड रही। इसके बाद उन्होंने अगली चार गेंदों पर चार छक्के और इस ओवर की शुरुआती पांच गेंद पर 29 रन बना दिए। अब टीम इंडिया को आखिरी गेंद पर तीन रनों की जरूरत थी। आखिरी गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी सिर्फ एक ही रन बना सके और टीम इंडिया यह मैच हार गई। यह ओवर काफी रोमांचक रहा। ओवर शुरू होने से पहले ऐसा नहीं लग रहा था कि टीम इंडिया यह मैच हार चुकी है, लेकिन बिन्नी ने उम्मीद जगाई और आखिरी गेंद तक मैच को ले गए।

कैसा रहा मैच का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए UAE ने 130 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 6 ओवर में 4 विकेट खोकर सिर्फ 129 रन ही बना सकी। इस तरह भारत को टूर्नामेंट में बैक टू बैक हार का मुंह देखना पड़ा। पिछले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 119 रन बनाए थे। जिसे पाकिस्तान ने सिर्फ 5 ओवर में ही जीत लिया। भारतीय टीम की कप्तानी इस टूर्नामेंट में रॉबिन उथ्प्पा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें

IND vs NZ: शुभमन गिल शतक से चूके, लेकिन फिर भी रच दिया इतिहास; रोहित और पुजारा भी छूट गए पीछे

IND vs NZ: एमएस धोनी से आगे निकले ऋषभ पंत, अर्धशतक के दमपर टॉप 3 में मारी एंट्री

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *