भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन के खेल में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी को 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी, जिसमें बांग्लादेश को इस मुकाबले की चौथी पारी में जीत के लिए 515 रनों का बड़ा टारगेट मिला। बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए थे। इसी दौरान मुश्फिकुर रहीम ने अश्विन की गेंद पर आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन मिडऑन पर फील्डिंग कर रहे केएल राहुल ने चीते के समान फुर्ती दिखाते हुए बेहतरीन कैच लपककर रहीम को पवेलियन की राह दिखा दी। रहीम इस पारी में सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
राहुल ने आगे की तरफ डाइव लगाकर लपका कैच
बांग्लादेश की टीम से टारगेट का पीछा करते हुए काफी सकारात्मक बल्लेबाजी की शुरुआत देखने को मिली, जिसमें 62 के स्कोर पर टीम ने अपना पहला विकेट गंवाया, लेकिन अधिक आक्रामक बल्लेबाजी करने के चलते उन्होंने 124 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कप्तान शांतो के साथ मिलकर मुश्फिकुर रहीम ने पारी को आगे संभालने की जिम्मेदारी को उठाया। रहीम ने आते ही एक चौका और छक्का भी लगाया लेकिन 13 के निजी स्कोर पर उन्होंने अश्विन की गेंद पर आगे निकलकर का बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। इस गेंद पर रहीम सही से गेंद को टाइम नहीं कर सके और मिडऑन की तरफ हवा में खेल बैठे। इसी दौरान पर फील्डिंग कर रहे केएल राहुल ने कैच को लपकने के लिए आगे की तरफ दौड़ लगाने के साथ डाइव लगा दी जिससे सही समय पर वह गेंद के नीचे अपने दोनों हाथ ले जाने में कामयाब रहे। हालांकि फील्ड अंपायर इस कैच को चेक जरूर किया और बाद में थर्ड अंपायर की तरफ से रहीम को आउट करार दिया गया।
राहुल के बल्ले से दूसरी पारी में देखने को मिले नाबाद 22 रन
भारतीय टीम की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसमें शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने जहां शतकीय पारी खेली तो वहीं केएल राहुल इस पारी में 19 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाने में कामयाब रहे। राहुल ने अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान कुल चार चौके लगाए। इससे पहले राहुल के बल्ले से पहले पारी में 16 रन देखने को मिले थे।
ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत की 638 दिन बाद धमाकेदार वापसी, शतक ठोक धोनी की बराबरी की, ‘गब्बर’ का रिकॉर्ड तोड़ा
IND vs BAN: ऋषभ पंत ने दिलाई एमएस धोनी की याद, बांग्लादेश के खिलाफ की ऐसी हरकत