VIDEO: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, मैदान पर गई कप्तान की जान, कैमरे में कैद हुई मौत


cricket match - India TV Hindi

Image Source : @DEEETERNALOPT/SCREENGRAB
क्रिकेट मैच के दौरान बड़ा हादसा

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ी चोटिल होते रहते हैं, लेकिन कई बार चोट इतनी गंभीर होती है कि खिलाड़ी की जान भी चली जाती है। ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज का उदाहरण हम सबके सामने है। शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिर पर एक बाउंसर लगने से फिलिप ह्यूज की मौत हो गई थी जिससे पूरा क्रिकेट जगत सन्न रह गया था। इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कई बड़े कदम उठाए गए और हेलमेट और ज्यादा सुरक्षित बनाने पर जोर दिया गया। इस सबके बाद भी क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों की जान जा रही है। ताजा मामला महाराष्ट्र का है, जहां एक खिलाड़ी की मैदान पर ही मौत हो गई।

सदमे में क्रिकेट जगत

महाराष्ट्र के संभाजी नगर जिले में खेले गए एक क्रिकेट के मैच के दौरान 35 साल के क्रिकेटर की जान चली गई। 28 नवंबर को गरवारे स्टेडियम में ये हादसा हुआ। यहां क्रिकेट मैच खेलते समय इमरान पटेल की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। गरवारे  में लकी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स और यंग इलेवन के बीच मैच चल रहा था। इमरान लकी टीम के कप्तान थे और सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करने आए लेकिन पिच पर कुछ समय बिताने के बाद उन्हें सीने और हाथ में काफी तेज दर्द हुआ जिसकी जानकारी उन्होंने अंपायरों को दी। इसके बाद अंपायरों ने उन्हें मैदान से बाहर जाने की इजाजत दे दी। अभी इमरान पवेलियन की ओर बढ़े ही थे कि मैदान पर ही बेहोश हो गए और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, क्योंकि मैच का लाइव-स्ट्रीम किया जा रहा था। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कैमरे में कैद हुई घटना

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही इमरान मैदान पर गिरे तो वहां मौजूद सभी खिलाड़ी उनकी तरफ दौड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने इमरान को मृत घोषित कर दिया। इमरान की मौत से उनके दोस्त और साथी खिलाड़ी काफी हैरान हैं। इमरान एक ऑलराउंडर थे और खिलाड़ी के तौर पर काफी फिट थे। ऐसे में कई लोग उनकी मौत से सन्न हैं। इमरान के परिवार में उनकी वाइफ और तीन बेटियां हैं। पटेल क्रिकेट खेलने के अलावा रियल एस्टेट का बिजनेस करते थे। उनकी एक जूस की भी दुकान थी। 

यह भी पढ़ें:

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पंजाब किंग्स के गेंदबाज का बड़ा करिश्मा, साल 1904 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी पर आया बड़ा अपडेट

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *