वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
क्रिकेट के मैदान दो टीमों के खिलाड़ियों के बीच नोंकझोंक और बहस होना आम बात है। लेकिन ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब एक ही टीम के दो खिलाड़ियों के बीच भिडंत हो जाए। कुछ ऐसा ही हुआ वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में। इस मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ अपनी ही टीम के कप्तान से भिड़ गए। ये सब लाइव मैच के दौरान हुआ जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में खेले गए इस तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी में शानदार आगाज किया और 9 रन के स्कोर पर ही इंग्लैंड को पहला झटका दे दिया। 3 ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 10 रन हो चुका था। इसके बाद चौथे ओवर में अल्जारी जोसेफ चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए। इस ओवर के लिए विंडीज कप्तान शे होप ने स्लिप में 2 फील्डर खड़े कर दिए। हालांकि पहली गेंद के बाद जोसेफ अपने कप्तान से एक स्लिप हटाकर फील्डर को पाइंट पर लगाने को कहा। लेकिन कप्तान ने अपने गेंदबाज की बात को अनसुना कर दिया।
कप्तान और गेंदबाज के बीच हुई जोरदार बहस
दूसरी गेंद फेंकने के बाद अल्जारी ने अपने कप्तान से फील्डिंग को लेकर कुछ कहा और नाराजगी जाहिर की। तब भी कप्तान ने फील्डिंग में कोई बदलाव नहीं किया। इसके बाद गेंदबाज बुरी तरह गुस्सा हो गए और अपनी तीसरी गेंद पर शानदार बाउंसर से जॉर्डन कॉक्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। विकेट लेने के बाद कप्तान और अल्जारी के बीच जमकर बहस देखने को मिली। फिर गेंदबाज ओवर पूरा करने के बाद गुस्से में मैदान से बाहर चले गए और डगआउट में जाकर बैठ गए। यहां भी वह काफी गुस्से में नजर आए। पूरे 1 ओवर वेस्टइंडीज 10 खिलाड़ियों के साथ खेली। हालांकि एक ओवर बाद अल्जारी जोसेफ फिर से मैदान में लौट आए। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वेस्टइंडीज का सीरीज पर कब्जा
इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 263 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्ड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए जबकि अल्जारी जोसेफ ने 10 ओवर में 45 रन देकर 2 बल्लेबाजों का शिकार किया। रोमारियो शेफर्ड ने भी 2 विकेट अपनी झोली में डाले। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 264 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
यह भी पढ़ें:
11 रन के भीतर गिरे 7 विकेट, 18 साल के स्पिनर ने मचाया कहर, ऐसा करने वाला बने दुनिया के तीसरे बॉलर