VIDEO-ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के OUT होते ही कोहली ने किया ऐसा इशारा, बिंदास अंदाज में मनाया जश्न


IND vs AUS 2nd Test- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
IND vs AUS 2nd Test

India vs Australia 2nd Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में मार्नस लाबुशेन ने दमदार बैटिंग की और अर्धशतक लगाया। लेकिन जैसे ही वह आउट हुए। उसका भारतीय प्लेयर्स ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया। 

यशस्वी जायसवाल ने पकड़ा कैच

दूसरे दिन मार्नस लाबुशेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। वह क्रीज पर अपनी आंखें जमा चुके थे और भारतीय गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे। उनकी ट्रेविस हेड के साथ साझेदारी भी बड़ी हो रही थी। तभी नितीश रेड्डी की गेंद पर लाबुशेन कट करना चाहते थे। उन्होंने ऐसा किया भी, लेकिन गेंद बाउंड्री पर जाने की बजाए फील्डर यशस्वी जायसवाल के हाथों में चली गई। जायसवाल ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा। इसके बाद वह खुशी से उछले और उन्होंने हवा में मुक्का भी मारा। भारत को जिस विकेट की तलाश थी। वह मिल चुका था। मार्नस लाबुशेन के विकेट की खुशी सभी भारतीय प्लेयर्स ने मनाई। विराट कोहली कुछ ज्यादा ही उत्साह में नजर आए और उन्होंने फैंस की तरफ मुंह पर अंगुली रख चुप रहने का इशारा भी किया। इसके बाद जायसवाल और केएल राहुल के साथ मिलकर जश्न मनाया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

ऑस्ट्रेलिया को मिल चुकी है 11 रनों की बढ़त

मार्नस लाबुशेन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 64 रन बनाए। उनके अलावा ट्रेविस हेड 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उस्मान ख्वाजा और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बड़ी पारियां नहीं खेल पाए हैं। नाथन मैकस्वीनी ने 39 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक चार विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर उसके पास 11 रनों की बढ़त मौजूद है। भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे। 

भारत ने पहली पारी में बनाए थे 180 रन

भारतीय टीम के लिए पहली पारी में नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए थे। उनके अलावा केएल राहुल (37 रन) और शुभमन गिल (31 रन) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। रविचंद्रन अश्विन ने 22 रनों का योगदान दिया था। ऋषभ पंत ने 21 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया 180 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई थी। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *