UPSC Recruitment: यूपीएससी में 45 पदों पर सीधी भर्ती, लाखों में सैलरी, प्राइवेट जॉब वाले भी कर सकते हैं आवेदन


नई दिल्ली (UPSC Lateral Entry Notification 2024). संघ लोक सेवा आयोग में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. यूपीएससी ने एक बार फिर से लैटरल एंट्री नोटिफिकेशन जारी किया है. लैटरल एंट्री के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों में योग्य उम्मीदवारों की सीधी भर्ती की जाएगी. प्राइवेट जॉब कर रहे लोग भी पोस्ट की योग्यता आदि चेक करके सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है (UPSC Recruitment Notification). इसमें जॉइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर/ डिप्टी सेक्रेटरी के 45 पदों पर लैटरल एंट्री यानी सीधी भर्ती की जानकारी दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर योग्यता मापदंड आदि डिटेल्स चेक करके रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. हर पद के आगे लिखे Apply Now पर क्लिक करके आपको पोस्ट से संबंधित हर जानकारी मिल जाएगी.

कॉन्ट्रैक्ट पर मिलेगी सरकारी नौकरी
भारत सरकार ने संयुक्त सचिव और निदेशक/उप सचिव स्तर के अधिकारी पद पर लैटरल भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में 17 सितंबर 2024 तक https://www.upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह सरकारी नौकरी कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित होगी. उन्हें 3 सालों के लिए अनुबंध के आधार पर दिल्ली में स्थित मंत्रालय/विभाग के मुख्यालय में पोस्टिंग दी जाएगी.

इन पदों पर होगी सीधी भर्ती
1- जॉइंट सेक्रेटरी (इमर्जिंग टेक्नोलॉजी)

2- जॉइंट सेक्रेटरी (सेमीकंडक्टर्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स)

3- जॉइंट सेक्रेटरी (पर्यावरण पॉलिसी और पर्यावरण कानून)

4- जॉइंट सेक्रेटरी (डिजिटल इकोनॉमी, फिन टेक और साइबर सिक्योरिटी)

5- जॉइंट सेक्रेटरी (इन्वेस्टमेंट)

6- जॉइंट सेक्रेटरी (पॉलिसी एंड प्लान), एनडीएमए

7- जॉइंट सेक्रेटरी (शिपिंग)

8- जॉइंट सेक्रेटरी (साइंस एंड टेक्नोलॉजी)

9- जॉइंट सेक्रेटरी (इकोनॉमिक/कमर्शियल/इंडस्ट्रियल)

10- जॉइंट सेक्रेटरी (रिन्यूएबल एनर्जी)

11- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (क्लाइमेट चेंज & Soil Conservation)

12- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (क्रेडिट)

13- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (फॉरेस्टरी)

14- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इंटीग्रेटेड न्यूट्रिएंट मैनेजमेंट)

15- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (नैचुरल फार्मिंग)

16- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (नैचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट/  Rainfed फार्मिंग सिस्टम)

17- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (ऑर्गेनिक फार्मिंग)

18- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वॉटर मैनेजमेंट)

19- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एविएशन मैनेजमेंट)

20- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (केमिकल्स & पेट्रोकेमिकल्स)

21- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (कमोडिटी प्राइसिंग)

22- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Insolvency and Bankruptcy)

23- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Edu Laws)

24- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एजुकेशन टेक्नोलॉजी)

25- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अंतरराष्ट्रीय कानून)

26- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इकोनॉमिस्ट)

27- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टैक्स पॉलिसी)

28- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Manufacturing-Auto)

29- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Manufacturing-Auto Sector (ACC Batteries)

30- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टेक्निकल)

31- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अर्बन वॉटर मैनेजमेंट)

32- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (डिजिटल मीडिया)

33- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Coordination & Management)

34- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टेक्निकल)

35- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वॉटर सैनिटेशन एंड हाइजीन (WASH) सेक्टर)

36- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (फाइनेंस सेक्टर लॉ)

37- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अंतरराष्ट्रीय कानून)

38- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Service Laws)

39- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)

40- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (लीगल)

41- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट)

42- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वेलफेयर)

43- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (सोशल वेलफेयर प्रोग्राम एंड एक्टिविटीज)

44- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Information Technologies)

45- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इकोनॉमिक/ कमर्शियल/ इंडस्ट्रियल)

Tags: Central Govt Jobs, Sarkari Naukri, UPSC



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *