UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए किस राज्य से आए कितने आवेदन? जानें बिहार, एमपी की डिटेल्स


नई दिल्ली (UP Police Constable Recruitment Exam 2024). उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती का रीएग्जाम 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच हो रहा है. इस बार यूपी पुलिस पेपर लीक व नकल जैसी घटनाओं को रोकने के लिए काफी सख्ती बरती जा रही है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए 45 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. यह परीक्षा भले ही यूपी पुलिस में भर्ती के लिए है, लेकिन इसमें आवेदन करने वालों में अन्य राज्य के अभ्यर्थी भी शामिल हैं.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होगी. हर दिन की परीक्षा के लिए 3 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से जुड़ी सभी डिटेल्स उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में होने वाली किसी भी गड़बड़ी की शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं. जानिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए किस राज्य से कितने आवेदन आए हैं.

UP Police Exam 2024: यूपी के 40 लाख से ज्यादा युवा देंगे परीक्षा
यूपी पुलिस सिपाही सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए 26 राज्यों के उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इस साल करीब 48 लाख अभ्यर्थी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देंगे. इनमें यूपी के अलावा मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, कोलकाता के अभ्यर्थी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के कुल 42 लाख उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देंगे. जानिए अन्य राज्यों के क्या हैं हाल –

राज्य कुल अभ्यर्थी
बिहार 2,67,296
दिल्ली 42,260
हरियाणा 74,767
झारखंड 17,112
मिजोरम 3
मध्य प्रदेश 98,400
महाराष्ट्र 3151
पंजाब 3404
पश्चिम बंगाल 5512
राजस्थान 97,276
उत्तराखंड 14,627

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस परीक्षा में गड़बड़ होने पर यहां करें शिकायत, गुप्त रहेगी पहचान

UP Police Bus Free: फ्री बस सेवा का फायदा कैसे उठा सकते हैं?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहले 18, 19 फरवरी 2024 को हुई थी. यूपी पुलिस पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था. इसीलिए री एग्जाम में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. यूपी पुलिस परीक्षा केंद्र पर एंट्री से लेकर बायोमेट्रिक सिस्टम तक, हर चीज पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश हैं. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए यूपी सरकार ने फ्री बस सर्विस शुरू की है. इसका लाभ उठाने के लिए बस ड्राइवर को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी.

यह भी पढ़ें- 24 हजार स्टूडेंट्स, 444 कॉलज, टॉप डेंटल कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलता है?

Tags: Constable recruitment, UP police, UP Police Exam



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *