नई दिल्ली (UP Police Paper Leak). उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में 60244 रिक्त पदों पर कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी. 23 अगस्त को होने वाली यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इसी बीच यूपी पुलिस पेपर लीक होने से जुड़ी खबरें वायरल होने लगी हैं. यूपी पुलिस पेपर लीक की खबरों ने परीक्षार्थियों को चिंता में डाल दिया है.
बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पहले 18 और 19 फरवरी 2024 को हुई थी (UP Police Exam). लेकिन कई परीक्षा केंद्रों से यूपी पुलिस पेपर लीक होने की खबर आने पर इसे रद्द करना पड़ा था. यह उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी सरकारी भर्तियों में से एक है. इसके लिए 40 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है. ये सभी सरकारी नौकरी की आस में कई महीने बिता चुके हैं. क्या इस बार भी यूपी पुलिस पेपर लीक हुआ है? जानिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस पर क्या कहा है.
सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल होने का दावा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा जल्द होने वाली है. सोशल मीडिया पर पैसे देकर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र उपलब्घ कराए जाने के दावे किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर फिर से लीक करवाने के दावे चल रहे हैं. इसको लेकर अभ्यर्थियों में परीक्षा को लेकर डर बैठ गया है. अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस पर बयान दिया है. उन्होंने यूपी पुलिस पेपर लीक के दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया है.
कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कतिपय ठगों द्वारा अभ्यर्थियों से आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती -2023 की आगामी परीक्षा के प्रश्न पत्र पैसे लेकर उपलब्ध कराये जाने के झूठे दावे किए जा रहे है। बोर्ड द्वारा इस प्रकार की समस्त सूचनाओं पर एसटीएफ़ के माध्यम से वैधानिक करवाई…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) August 20, 2024
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड का स्टेटमेंट
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ ठग अभ्यर्थियों से आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती -2023 की आगामी परीक्षा के प्रश्न पत्र पैसे लेकर उपलब्ध कराए जाने के झूठे दावे कर रहे हैं. बोर्ड इस तरह की सभी सूचनाओं पर एसटीएफ के जरिए वैधानिक करवाई करवा रहा है. बोर्ड सभी अभ्यर्थियों को आश्वस्त करता है कि परीक्षा को पूर्ण शुचिता से कराने हेतु कटिबद्ध है एवं पूर्ण रूप से तैयार है.
यह भी पढ़ें- MBBS के बाद क्या करें? इन कोर्स में लें एडमिशन, बनेंगे टॉप लेवल के डॉक्टर
Tags: Constable recruitment, Paper Leak, UP police, UP Police Exam
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 16:03 IST