नई दिल्ली (UP Police Constable Recruitment). उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यूपी पुलिस विभाग में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करता है. इसके लिए कई तरह की लिखित परीक्षाएं और फिजिकल टेस्ट आयोजित किए जाते हैं. इन दिनों उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा चल रही है. इसके जरिए कांस्टेबल के 60,244 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. यूपी में सरकारी नौकरी के लिए 45 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है.
यूपी पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी हासिल करना आसान नहीं है. अगर आप भी इस साल या आगे की यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसका पूरा सेलेक्शन प्रोसेस पता होना चाहिए. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पैटर्न की जानकारी होने पर तैयारी करना आसान हो जाता है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
किसी भी सरकारी नौकरी का पहला चरण उसके लिए आवेदन करना होता है. यूपी पुलिस में नौकरी के लिए आप भर्तियों पर नजर रखें. सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकलते ही आवेदन कर दें. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. पुरुषों की उम्र 18 से 25 और महिलाओं की 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- UPSC परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल, सरकारी नौकरी चाहिए तो फटाफट दें जवाब
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पहला चरण क्या है?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पहला चरण लिखित परीक्षा है. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में मल्टीपल च्वॉइस सवाल पूछे जाते हैं. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा सिलेबस में जनरल नॉलेज, हिंदी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं. इनके बिना कोई भी परीक्षार्थी यूपी पुलिस में भर्ती के लिए एग्जाम नहीं दे सकता है.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण क्या है?
यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडे्टस को अगले चरण के तौर पर फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट पास करना होता है. इसके लिए कुछ खास नियम बनाए गए हैं-
पुरुषों को 4.8 किमी की रेस 27 मिनट में पूरी करनी होती है, हाई जंप 4.5 फीट की और लॉन्ग जंप 14 फीट की.
महिलाओं को 2.4 किमी की रेस 16 मिनट में पूरी करनी होती है. तीन फीट हाई जंप और 10 फीट लॉन्ग जंप होती है.
यह भी पढ़ें- 270 सवाल, 900 अंक, यूपीएससी एनडीए 2 परीक्षा में क्या पूछा जाएगा?
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का तीसरा चरण क्या है?
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में कैंडिडेट्स को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट पास करना होता है. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का अगला राउंड क्वॉलिफाई करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 168 सेंटीमीटर और चेस्ट 79 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए. इसमें 5 सेंटीमीटर तक का एक्सपैंशन हो सकता है. वहीं, महिला उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए. इससे कम होने पर आपको रिजेक्ट किया जा सकता है.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का चौथा चरण क्या है?
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे और पांचवें चरण में कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफाई करवाने होते हैं. इसके साथ ही उन्हें मेडिकल एग्जामिनेशन भी देना होता है. पीएमटी (फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट) पास करने के बाद कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट्स चेक किए जाते हैं. इस प्रक्रिया में उम्मीदवार की उम्र से लेकर एजुकेशन और कास्ट तक के सभी सर्टिफिकेट्स की जांच की जाती है. इसे पास करने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट लिया जाता है.
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए किस राज्य से आए कितने आवेदन? देखें डिटेल्स
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आखिरी चरण क्या है?
सभी डॉक्यूमेंट्स सही पाए जाने पर और मेडिकल राउंड पास करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन फाइनल माना जाता है. इसके बाद उन्हें ट्रेनिंग सेंटर अलॉट किए जाते हैं. सभी कैंडिडेट्स तय सेंटर्स पर ट्रेनिंग के लिए जाते हैं. यूपी पुलिस ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद उन्हें कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति मिलती है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास करने के बाद भी उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है.
Tags: Constable recruitment, Sarkari Naukri, UP police, UP Police Exam
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 13:13 IST