UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा गाइडलाइंस जारी, नहीं मानने पर होगी 'नो एंट्री'


नई दिल्ली (UP Police Constable Recruitment Exam). यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को होगी. इस भर्ती परीक्षा के तहत उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के 60,244 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के बाद फिटनेस और मेडिकल टेस्ट भी पास करने होंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने uppbpb.gov.in पर कांस्टेबल परीक्षा 2024 से जुड़ी गाइडलाइंस शेयर की हैं.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहले 18 और 19 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी. लेकिन तब यूपी पुलिस पेपर लीक होने की वजह से सरकारी भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. फिर योगी सरकार ने 6 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा आयोजित करवाने का आदेश दिया था. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड 19 अगस्त को जारी किए जा सकते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स uppbpb.gov.in पर चेक करते रहें.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दिशा-निर्देश
यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम में पेपर लीक और नकल जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन काफी सख्ती बरतने की तैयारी में है. यूपी पुलिस एग्जाम सेंटर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड पर एग्जाम डेट और गाइडलाइंस की जानकारी मिल जाएगी. जानिए भर्ती परीक्षा 2024 के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश-

1- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले केंद्र पहुंचने का निर्देश है. अपने साथ एडमिट कार्ड, आधार कार्ड या अन्य आईडी प्रूफ (ई आधार, डीएल, पासपोर्ट), काला या नीला बॉल पेन जरूर ले जाएं. एग्जाम शुरू होने से ठीक 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सिटी स्लिप कब जारी होगी? चेक करिए अपडेट

2- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 के जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पत्र में आधार नंबर का जिक्र नहीं किया है, उन्हें किसी भी स्थिति में 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा. इससे निर्धारित समय में उनका वेरिफिकेशन किया जा सकेगा.

3- किसी रजिस्टर्ड अभ्यर्थी की जगह पर परीक्षा देने की कोशिश करने वाले लोगों की पहचान के लिए अलग टेक्निकल सिस्टम बनाया गया है. ऐसे नकलचियों (अभ्यर्थी और उनकी जगह पर परीक्षा देने वालों) के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें- UPSC में 4 बार फेल, फिर लिया 1 साल का ब्रेक, 5वें प्रयास में बन गईं IAS अफसर

4- परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह का स्टडी मटीरियल, कागज के टुकड़े, सामान्य घड़ी या स्मार्टवॉच, मोबाइल, जूलरी, पर्स, ज्योमेट्री पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, किसी भी तरह का कैलकुलेटर, क्रेडिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, चाभी, कैमरा, ब्लूटूथ, इयरफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, काला चश्मा, हैंडबैग, टोपी, खाने का सामान, सिगरेट, लाइटर, माचिस, गुटखा लाने पर मनाही है.

Tags: Constable recruitment, UP police, UP Police Exam



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *