नई दिल्ली (UP Police Constable Recruitment). यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की सिटी इंटीमेशन स्लिप जल्द ही जारी हो सकती है. यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप में परीक्षा शहर और तारीख की जानकारी मिलेगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड 20-22 अगस्त तक जारी हो सकते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति विभाग की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को होगी (UP Police Constable Exam Date). परीक्षा रोजाना 2 सत्रों में यानी कुल 10 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. इस बार यूपी पुलिस पेपर लीक व नकल आदि से बचने के लिए सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं. यूपी पुलिस पेपर लीक से जुड़ी सूचना व्हॉट्सऐप नंबर 9454457951 व ईमेल आईडी satarkta.policeboard@gmail.com पर भेज सकते हैं.
बोर्ड के अपडेट का इंतजार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सिटी स्लिप व एडमिट कार्ड जारी होने की डेट नहीं बताई है. लेकिन पिछली बार का रिकॉर्ड देखें तो बोर्ड परीक्षा के 10 दिन पहले सिटी इंटीमेशन स्लिप या प्री एडमिट कार्ड जारी करेगा. फिर परीक्षा के 2 दिन पहले एडमिट कार्ड रिलीज करेगा. इस बार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल और पेपर लीक को रोकने के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं.
यह भी पढे़ं- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में बरती जाएगी सख्ती, जारी हुए नए निर्देश
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा कितने बजे होगी?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में होगी. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 5 बजे के बीच होगी. सरकारी नौकरी के लिए होने वाली इस भर्ती परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस कांस्टेबल में 60244 पदों पर भर्तियां होंगी. इस साल टाइम मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए सभी एग्जाम हॉल्स में दीवार घड़ी की व्यवस्था की जा रही है. इससे परीक्षार्थी समय पर पेपर खत्म कर पाएंगे.
Tags: Constable recruitment, Police constable, UP news, UP Police Exam
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 14:51 IST