नई दिल्ली (UGC NET Admit Card 2024). यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त 2024 से शुरू होगी. लाखों अभ्यर्थी यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 पर लेटेस्ट अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं. यूजीसी नेट एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी हो चुकी है. यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाता है. एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 जारी करने की तैयारी में है. यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ugcnet.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच होगी (UGC NET 2024 Date). अलग-अलग शिफ्ट में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी अलग-अलग जारी किए जाएंगे. बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा पहले 18 जून 2024 को आयोजित की गई थी. लेकिन यूजीसी नेट पेपर लीक की आशंका के चलते उसे रद्द कर दिया गया था. यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. अगस्त-सितंबर में होने वाली परीक्षा जून सत्र की है.
UGC NET Admit Card 2024: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 कब जारी होंगे?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 जारी करेगा. यूजीसी नेट हॉल टिकट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर चेक करते रहने की सलाह दी जाती है. एनटीए ने 21, 22 और 23 अगस्त को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी थी. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स के जरिए यूजीसी ने एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- भारत के पड़ोसी देशों के बारे में आप कितना जानते हैं? टेस्ट कीजिए जनरल नॉलेज
UGC NET Exam Cancelled: 26 अगस्त की परीक्षा क्यों रद्द हुई?
यूजीसी नेट परीक्षा देशभर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. इस साल पीएचडी में एंट्रेंस के लिए यूजीसी नेट स्कोर को वैध माना जाएगा. एनटीए ने 26 अगस्त को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह फैसला जनमाष्टमी को देखते हुए लिया गया है. अब 26 अगस्त को होने वाली परीक्षा 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी.
Tags: Competitive exams, Entrance exams, Ugc
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 09:19 IST