TRAI ने देश के 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स को फर्जी कॉल्स से राहत देने का फैसला किया है। दूरसंचार नियामक ने हाल ही में स्पैम कॉल और मैसेज पर लगाम लगाने के लिए कॉमर्शियल कम्युनिकेशन के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब दूरसंचार नियामक मोबाइल यूजर्स के लिए नया DND (डू-नॉट-डिस्टर्ब) ऐप लाने वाला है, जिसके जरिए यूजर्स अपने फोन पर आने वाले कमर्शियल कॉल्स और मैसेज को बंद कर सकेंगे।
बढ़ रहे फर्जी कॉल्स पर लगेगा लगाम
हाल के दिनों में बढ़ रहे फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए होने वाले फ्रॉड को देखते हुए नियामक ने यह फैसला लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ट्राई का यह ऐप अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। दूरसंचार नियामक ने सभी स्टेकहोल्डर्स को DND ऐप के नए AI फीचर्स के तकनीकी फिजिबिलिटी तलाशने के लिए कहा है। स्टेकहोल्डर्स द्वारा इन तकनीकी फिजिबिलिटी को पूरा करने के दो महीने के बाद इस ऐप को लॉन्च किया जाएगा।
टेलीकॉम कंपनियों द्वारा AI स्पैम फिल्टर लॉन्च करने के बाद करीब 800 एंटिटीज और 18 लाख से ज्यादा मोबाइल नंबर को ब्लॉक किया गया है। टेलीकॉम ऑपरेटर्स AI फिल्टर के जरिए नेटवर्क लेवल पर फर्जी कॉल्स को ब्लॉक कर रहे हैं। TRAI का मानना है कि यह ब्लॉकिंग यूजर लेवल पर भी होना चाहिए, जिसके लिए DND ऐप को अपग्रेड करना जरूरी है।
नए DND ऐप से होगा फायदा
इस समय DND ऐप के जरिए यूजर्स अपने कमर्शियल कम्युनिकेशन की प्रिफरेंस को सेट कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स किसी भी स्पैम कॉल को रिपोर्ट कर सकते हैं लेकिन यह ऐक्शन सर्विस प्रोवाइ़डर्स के लेवल पर लिया जाएगा। नए DND ऐप के जरिए अनसॉलिसिटेड कमर्शियल कम्युनिकेशन को कंट्रोल किया जा सकेगा।
TRAI ने अपने DND ऐप को 2016 में लॉन्च किया था। इस ऐप को फर्जी कॉल्स को रोकने के लिए लाया गया था, लेकिन यह ऐप ज्यादा यूजर्स को अट्रैक नहीं कर सका। ट्राई अब इस ऐप को अपग्रेड करने वाला है, ताकि ज्यादा से ज्यादा मोबाइल यूजर्स को इसका फायदा मिल सके। यही नहीं, दूरसंचार नियामक ने पिछले दिनों फर्जी कॉल्स और मैसेज पर लगाम लगाने के लिए पॉलिसी में कई तरह के बदलाव किए हैं।
यह भी पढ़ें – Jio और Airtel की इस नई चाल से लौटेंगे BSNL में गए यूजर्स? करोड़ों लोगों को फायदा