The Hundred Final: दीप्ति शर्मा के छक्के ने लंदन स्पिरिट को दिलाई ट्रॉफी, आखिरी ओवर तक चला रोमांचक फाइनल मैच


the hundred- India TV Hindi

Image Source : GETTY
द हंड्रेड का खिताब जीतने के बाद लंदन स्पिरिट की टीम

The Hundred Women Final: वेल्श फायर और लंदन स्पिरिट के बीच द हंड्रेड वुमेंस 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया। रविवार, 18 अगस्त को खेले गए इस फाइनल मैच को लंदन स्पिरिट ने चार विकेट से अपने नाम कर लिया है। भारतीय स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। जिसके कारण लंदन स्पिरिट वुमेन को खिताब मिल सका। आपको बता दें कि लंदन स्पिरिट ने पहली बार द हंड्रेड वुमेंस का खिताब जीता है।

रोमांचक रहा मुकाबला

अनुभवी स्पिनर जेस जोनासन ने 41 गेंदों पर 54 रन बनाए और वेल्श फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115/8 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। ओपनर जॉर्जिया रेडमायने ने 34 रन बनाए लेकिन स्पिरिट के लिए दीप्ति के आखिरी ओवर में लगाए गए छक्के ने अंतर पैदा किया। लंदन को आखिरी तीन गेंदों पर चार रन चाहिए थे जब दीप्ति ने हेले मैथ्यूज की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाया। इसी के साथ आखिरी ओवर में यह मैच रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

वेल्श फायर महिला प्लेइंग 11: सोफिया डंकले, टैमी ब्यूमोंट (कप्तान), हेले मैथ्यूज, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, जॉर्जिया एल्विस, फोबे फ्रैंकलिन, एला मैककॉघन, फ्रेया डेविस, जॉर्जिया डेविस, शबनिम इस्माइल।

लंदन स्पिरिट विमेन प्लेइंग 11: मेग लैनिंग, जॉर्जिया रेडमायने (विकेटकीपर), हीथर नाइट (कप्तान), डेनिएल गिब्सन, दीप्ति शर्मा, कॉर्डेलिया ग्रिफिथ, अबीगैल फ्रीबॉर्न, चार्लोट डीन, ईवा ग्रे, सारा ग्लेन, तारा नॉरिस।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *