The Great Indian Kapil Show: ‘फिर वैसे ही होगा गुलदस्ता’, कपिल शर्मा के शो में वापसी पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू


Kapil sharma- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
कपिल शर्मा

साल 2012 में बिग बॉस-6 के कंटेस्टेंट रहे नवजोत सिंह सिद्धू का यहीं से ग्लैमर की दुनिया का रास्ता खुला था। यहां से शुरू हुई नवजोत सिंह सिद्धू की टीवी की यात्रा कई रियालिटी शो होते हुए कपिल शर्मा के शो में पहुंची थी। यहां कपिल और सिद्धू की जोड़ी ने टीवी पर ऐसा कोहराम मचाया कि टीआरपी छप्पड़ फाड़ गिरी। इसके बाद कपिल और सिद्धू दोनों ही कॉमेडी की दुनिया का बड़ा नाम बन गए। कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू का जलवा कई साल तक रहा और 2019 में एक बयान के चलते शो छोड़ना पड़ा।

अब हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू की कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो में वापसी की खबरें तेज रहीं। इसके पीछे की वजह एक फोटो थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस फोटो में कपिल के साथ कई साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू नजर आए थे। इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी की खबरें सुर्खियां बटोरने लगीं। अब नवजोत सिंह सिद्धू ने शो छोड़ने के बाद कपिल शर्मा के साथ अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात की है। साथ ही शो में वापसी को लेकर भी बताया है। 

फिर वैसा ही होगा गुलदस्ता…

नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में The Grain Talk Show’s नाम के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि कपिल के साथ उनका रिश्ता कैसा है। नवजोत सिंह सिद्धू बताते हैं, ‘कपिल भगवान का बंदा है। उसमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है। कपिल और मैं बहुत पुराने साथी हैं। मैंने उस समय बिग बॉस से बाहर आया था, जब कपिल ने मुझसे शो की बात की थी। सब सही रहा और टीवी का सबसे बड़ा शो बन गया। कपिल एक सुंदर गुलदस्ते का खुशबूदार फूल है। हम सबने बेहतरीन काम किया। मैं उम्मीद करता हूं कि हमारा गुलदस्ता फिर से वैसा ही होगा। शो में सभी कलाकार बेहतरीन थे। अली असगर, सुनील ग्रोवर ये सभी जहीन कलाका हैं। सुनील से मैं गोवा में मिला भी था वो अच्छा दोस्त है।’

2019 में छोड़ना पड़ा था कपिल का शो

कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू लंबे समय तक टीवी पर एक कॉमेडी शो करते रहे। ये शो हिट रहा और लगातार कई साल तक जारी रहा। लेकिन 2019 में नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान को लेकर एक विवादित बयान दे दिया था। जिसके बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा था। इस बयान में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था, ‘पूरा देश किन्ही आतंकियों की जिम्मेवारी नहीं उठा सकता। आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता।’ इस बयान के बाद सिद्धू को काफी विरोध झेलना पड़ा था। जिसके बाद उन्हें शो से भी बाहर कर दिया गया था। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *