Tensor A1 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ गूगल का Pixel Buds Pro 2, जानें कीमत और फीचर्स


Google Pixel Watch 3, Pixel Buds Pro 2, India launch, Google Gemini AI, Google wearables- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
गूगल ने लॉन्च किया प्रीमियम फीचर्स वाला TWS।

दिग्गज टेक ब्रैंड गूगल ने मंगलवार की रात को अपने मेगा इवेंट Made by Google के दौरान की गैजेट्स को लॉन्च किया। गूगल ने अपने फैंस और ग्राहकों के लिए Google Pixel 9 सीरीज के साथ Pixel Buds Pro 2 को लॉन्च कर दिया है। गूगल ने Pixel Buds Pro 2 को प्रीमियम डिजाइन देने के साथ ही कई सारे फ्लैगशिप फीचर्स भी दिए हैं। गूगल की तरफ से इन नए ईयरबड्स पर कई सारे लेटेस्ट अपग्रेड्स दिए गए हैं। 

अगर आप म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं और वर्किंग टाइम में ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Pixel Buds Pro 2 खूब पसंद आने वाले हैं। गूगल ने अपने लेटेस्ट बड्स को पहले से बेहतर नॉइज कैंसलेशन और AI इंटीग्रेशन फीचर के साथ पेश किया है। 

Pixel Buds Pro 2 में मिलते हैं दमदार फीचर्स

गूगल की तरफ से Pixel Buds Pro 2 को नए कस्टम डिजाइन के साथ आने वाले Tensor A1 चिपसेट के साथ पेश किया है। कंपनी ने बड्स की वर्किंग क्षमता को बढ़ाने के लिए इस चिपसेट का इस्तेमाल किया है। Tensor A1, Pixel Buds Pro 2  की आडियो प्रोसेसिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैपेबिलिटी को बढ़ाने में मददगार है। गूगल ने इन बड्स को कॉन्पैक्ट डिजाइन और लाइट वेट के साथ पेश किया है। 

Pixel Buds Pro 2  का नॉइज कैंसलेशन फीचर साइलेंट सील 2.0 टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। गूगल क्लेम करता है कि Pixel Buds Pro 2  में मिलने वाला नॉइज कैंसलेशन फीचर पिछले मॉडल्स में मिलने वाले नॉइज कैंसलेशन फीचर की तुलना में दोगुना बेहतर काम करता है। इसकी मदद से आप भीड़-भाड़ या फिर शोरगुल वाली जगहों पर भी आसानी से कॉल्स को रिसीव कर सकेंगे। इतना ही नहीं आपको इसमें म्यूजिक सुनने का भी एक नया अनुभव मिलेगा। 

Pixel Buds Pro 2 की बैटरी कैपेसिटी

Pixel Buds Pro 2 में कंपनी ने 11nm डायनेमिक ड्राइवर दिया है। गूगल का यह बड्स कंपनी के फाइंड माई डिवाइस फीचर को भी सपोर्ट करता है। मतलब आप अपने जीमेल के थ्रू इसके आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। कंपनी ने Pixel Buds Pro 2 को Gemini AI के साथ एंटीग्रेट किया है। कंपनी की मानें तो एक बार फुल चार्ज करने पर इसे आप आसानी से करीब 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में यह आपको 3 घंटे का प्लेबैक टाइम दे देगी।

Pixel Buds Pro 2 की सेल और कीमत

अगर आप Pixel Buds Pro 2  को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि गूगल के इन लेटेस्ट लॉन्च डिवाइस की सेल 22 अगस्त से शुरू होगी। आप Pixel Buds Pro 2  को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसे खरीदने के लए आपको 22,900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 

यह भी पढ़ें- Pixel 8 Pro से कितना अलग है नया नवेला Google Pixel 9 Pro, खरीदने से जान लें पूरी डिटेल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *