नासा के स्पेश मिशन में 8 दिनों के लि्ए गईं सुनीता विलियम्स अभी तक नहीं लौट पाई हैंअब हालिया अपडेट के मुताबिक उनकी आंखों में, कॉर्निया में दिक्कत आ रही हैइस बात से चिंता बढ़ गई है क्योंकि वे लंबे समय से स्पेस में हैं और वापसी खिंच रही है
Sunita Williams news update: नासा की ओर से सुनीता विलियम्स को बोइंग स्टारलाइनर स्पेस स्टेशन में एक और साथी बुच विल्मोर के साथ महज 8 दिन के लिए भेजा गया था लेकिन दो महीने से कहीं ऊपर का समय हो चुका है और वे लौट कर नहीं आई हैं. इस बाबत विभिन्न कयासों औऱ कोशिशों के बीच नासा (NASA) ने पिछले दिनों कहा कि अभी उनके लौटने में वक्त लगेगा. इस बीच खबर आई है कि सुनीता विलियम्स की आंखों में दिक्कत आ रही है और उन्हें देखने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है और नासा की ओर से इस बारे में क्या जानकारी दी गई है, सबकुछ आगे जानते हैं.
आपको पता ही है कि सुनीता विलियम्स अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर हैं. वहां अब वह स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना कर रही हैं. बोइंग के स्टारलाइनर पर दोनों जनों की वापसी में कुछ दिक्कतें आ गई जिसके बाद वापसी लंबी टलती जा रही है. यूं तो बोइंग अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन जैसे ऑप्शन्स पर विचार कर रहा है मगर लेटेस्ट अपडेट बताता है कि 58 साल की सुनीता विलियम्स को आंखों से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं. दरअसल यह कंडिशन जैसा कि कहा जाता है कि आमतौर पर माइक्रोग्रैविटी के संपर्क में लंबे समय तक रहने के कारण होती है.
हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि स्पेश मिशन में अंतरिक्ष यात्रियों को रेडियेशन से जुड़े जोखिम तो होते ही हैं. उनके शरीर पर शून्य गुरुत्वाकर्षण का असर भी होता है. साथ ही घोर अकेलेपन से मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है. विलियम्स और विल्मोर ने जून 2023 में ISS की यात्रा शुरू की थी.
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 13:41 IST