Sunita Williams: सुनीता विलियम्‍स ने किस इंस्टीट्यूट से की पढ़ाई, कहां करती थीं नौकरी?


Who is Sunita Williams: नासा के अतंरिक्ष मिशन पर गईं सुनीता विलियम्स काफी दिनों से वहां फंसी हैं. उनकी वापसी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. इसी बीच नासा (NASA) आज इस बात का खुलासा करने वाला है कि सुनीता विलियम्‍स धरती पर कैसे वापस लौटेंगी. बता दें कि सुनीता विलियम्‍स जून महीने में स्‍पेस में गईं थीं. उन्‍हें महज 8 दिन के लिए भेजा गया था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी के कारण अभी तक उनकी वापसी नहीं हो सकी है. आइए जानते हैं आखिर सुनीता विलियम्स ने कहां से पढ़ाई की है और कैसे एस्ट्रोनॉट बन गईं?

Sunita Williams Kaun Hai: कौन हैं सुनीता विलियम्‍स?
सुनीता विलियम्स भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट हैं. वह अमेरिका में नौसेना में अधिकारी भी है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि सुनीता विलियम्‍स को अमेरिका में सुनी के नाम से जाना जाता है, वहीं स्‍लोवेनिया में सोन्‍का के नाम से पुकारा जाता है. सुनीता विलियम्‍स के नाम सबसे अधिक समय तक अंतरिक्ष में चहलकदमी करने का रिकॉर्ड है इसके अलावा बतौर महिला सबसे अधिक स्‍पेसवॉक करने का रिकॉर्ड भी उन्‍हीं के नाम है.

गुजरात के रहने वाले थे सुनीता के पिता
सुनीता विलियम्‍स भले ही अमेरिकी नौसेना में अधिकारी हो और नासा की अंतरिक्ष यात्री बन गईं हों, लेकिन उनके पिता भारत के ही रहने वाले थे. सुनीता के पिता दीपक पंड्या गुजरात के मेहसाणा जिले के निवासी थे. वह न्‍यूरो एनाटोमिस्ट थे, हालांकि उनकी मां उर्सुलाइन बोनी पंड्या (नी ज़ालोकर) एक स्लोवेनियाई-अमेरिकी थीं. वर्ष 1958 में सुनीता विलियम्‍स के पिता ने अमेरिका जाकर बसने का फैसला लिया और वह अमहदाबाद से अमेरिका चले गए. सुनीता विलियम्‍स तीन भाई बहन हैं.

कहां से हुई पढ़ाई लिखाई
सुनीता विलियम्‍स ने वर्ष 1983 में नीधम हाईस्‍कूल से ग्रेजुएशन किया. इसके अलावा उन्‍होंने 1987 में यूनाइटेड स्टेट्स नेवल एकेडमी से फिजिकल साइंस में बैचलर ऑफ साइंस का कोर्स भी किया. इसके बाद साल 1995 में सुनीता विल‍ियम्‍स ने फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री भी ली.

अमेरिकी नौसेना में हुईं भर्ती
सुनीता विलियम्‍स बाद में अमेरिकी नौसेना में भर्ती हो गईं. जहां वह कई अलग अलग पदों पर रहीं. करीब 6 महीने तक नेवल कोस्‍टल एकेडमी में अस्‍थाई तौर पर रहने के बाद उन्‍हें बेसिक डाइविंग अफसर के पद पर नियुक्‍त कर दिया गया. इसके बाद सुनीता नेवल एयर ट्रेनिंग कमांड में चली गईं, जहां वह साल 1989 तक एविएटर के रूप में रहीं.

कैसे बन गईं एस्ट्रोनॉट
सुनीता विलियम्‍स अमेरिकी नौसेना में कार्यरत थी. इसी बीच जून 1998 में उनका चयन एक एस्ट्रोनॉट के रूप में किया गया. इसके बाद उन्‍हें इसकी ट्रेनिंग दी गई अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्‍होंने रूसी अंतरिक्ष एजेंसी में काम किया और अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा की शुरूआत वहीं से की. सुनीता विलियम्‍स ने पहली बार साल 2006 में उड़ान भरी थी. सुनीता ने NASA के साथ अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर मिशन करने के लिए अपने सफर की शुरूआत वर्ष 2012 से की.

Tags: Department of Education, Education, Education news, Nasa study



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *