नई दिल्ली (Student Visa For Pakistani Students). हर साल बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स विदेश जाते हैं. उसी तरह से विभिन्न देशों के स्टूडेंट्स भारतीय यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन लेते हैं. बता दें कि बांग्लादेश और श्रीलंका से लेकर फ्रांस, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे देशों तक के स्टूडेंट्स भारत आकर पढ़ाई करते हैं. भारतीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वालों की लिस्ट में पाकिस्तानी स्टूडेंट्स भी शामिल हैं.
दोनों देशों के बिगड़े हुए रिश्ते को देखते हुए पाकिस्तानी स्टूडेंट्स के लिए भारत का स्टूडेंट वीजा हासिल करना आसान नहीं है. इसके लिए उन्हें भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों की सरकार से परमिशन लेनी पड़ती है. सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने के बाद भी कई बार पाकिस्तानी स्टूडेंट्स का भारतीय वीजा रिजेक्ट कर दिया जाता है. जानिए गृह मंत्रालय ने भारतीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट वीजा के क्या नियम बनाए हैं.
पाकिस्तानियों को किस कोर्स के लिए भारतीय स्टूडेंट वीजा मिल सकता है?
पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट वीजा मिल सकता है. लेकिन इसके लिए कई तरह की शर्तें पूरी करनी होती हैं. पाकिस्तानी स्टूडेंट्स को भारतीय यूनिवर्सिटी में पढ़ाए जाने वाले प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए वीजा मिल सकता है. इन कोर्सेस में इंजीनियरिंग, मेडिकल, कानून और मैनेजमेंट शामिल हैं. स्टूडेंट वीजा हासिल करने के लिए पाकिस्तानी छात्रों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना होगा.
यह भी पढ़ें- लिखित परीक्षा से लेकर ट्रेनिंग तक, आसान नहीं है यूपी पुलिस में नौकरी मिलना
क्या स्कूल में पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट वीजा मिल सकता है?
पाकिस्तानी छात्रों को साइंस/ह्यूमैनिटीज/कॉमर्स जैसे कोर्सेस की पढ़ाई करने लिए इंडियन स्टूडेंट वीजा नहीं मिलता है. स्कूल स्तर पर, स्टूडेंट वीजा सिर्फ उन मान्यता प्राप्त/अनुमोदित अंतरराष्ट्रीय स्कूलों में पढ़ाई के लिए दिया जा सकता है, जो इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को एडमिशन देते हैं. साथ ही उन स्कूलों का फीस स्ट्रक्चर ज्यादा होना चाहिए (न्यूनतम भारतीय शुल्क 30,000 रुपये प्रति महीना). गृह मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में संगीत, नृत्य, योग आदि की पढ़ाई के लिए भी स्टूडेंट वीजा दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- आसान नहीं है करोड़पति बनना, कैसे दे सकते हैं बिग बी के सवालों के जवाब?
पाकिस्तानी छात्र को स्टूडेंट वीजा कैसे मिल सकता है?
पाकिस्तानी स्टूडेंट के लिए भारत के किसी स्कूल या यूनिवर्सिटी में एडमिशन हासिल कर पाना आसान नहीं है. इसके लिए उन्हें नीचे लिखी शर्तें पूरी करनी होंगी-
1- भारत की किसी मान्यता प्राप्त/अनुमोदित शैक्षणिक संस्थान में फुल टाइम ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में फाइनल एडमिशन का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.
2- पाकिस्तानी स्टूडेंट को फाइनेंशियल सपोर्ट के सबूत जमा करने होंगे. उसे भारतीय मिशन की संतुष्टि के लिए, भारत में कम से कम 4 महीने के भरण-पोषण और अध्ययन के लिए पर्याप्त धनराशि के ट्रांसफर का साक्ष्य प्रस्तुत करना आवश्यक है.
3- स्टूडेंट वीजा पर भारत आने वाले पाकिस्तानी नागरिक को भारत पहुंचने के 24 घंटे के अंदर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके साथ ही लोकल जिला पुलिस (एफआरओ) को अपने रहने की जगह भी बतानी होगी.
4- इसी तरह से उस जगह से शिफ्ट होने की लिखित सूचना भी प्रस्थान से 24 घंटे पहले देनी होगी.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी और जेलेंस्की की मुलाकात के दौरान दिखी महिला कौन है?
Tags: Abroad Education, Education news, India pakistan, Ministry of Home Affairs
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 14:13 IST