SRH को कौड़ियों के भाव मिला घातक गेंदबाज, 2 बार जीती पर्पल कैप; विरोधियों को करेगा तहस-नहस!


Harshal Patel- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
Harshal Patel

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब पैट कमिंस की अगुवाई में टीम को केकेआर के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। SRH ने सिर्फ एक बार साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खिताब जीता था। अब हैदराबाद की टीम ने खिताब जीतने के लिए तगड़ा दांव चला है। टीम ने पंजाब किंग्स के घातक गेंदबाज हर्षल पटेल को सिर्फ 8 करोड़ रुपए में ही खरीदा है। SRH को पिछले सीजन की तुलना में हर्षल के लिए बहुत ही कम पैसा खर्च करना पड़ा है, क्योंकि आईपीएल 2024 के लिए हर्षल की सैलरी 11.75 करोड़ रुपए में थी। जबकि हर्षल पिछले कुछ सीजन से बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 

IPL में हर्षल पटेल ले चुके 100 से ज्यादा विकेट

हर्षल पटेल साल 2012 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं और उन्होंने आईपीएल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं और उनकी धीमी गति की गेंदों को बल्लेबाजों के लिए पढ़ पाना आसान नहीं होता है। वह अपनी गेंदों की गति में बहुत ही शानदार तरीके से बदलाव करते हैं। हर्षल अभी तक आईपीएल के 105 मैचों में कुल 135 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें 27 रन देकर 5 विकेट हासिल करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वह आईपीएल में आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं। 

आरसीबी और पंजाब किंग्स के लिए जीती पर्पल कैप

हर्षल पटेल आईपीएल के उन चंद प्लेयर्स में शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल में दो बार पर्पल कैप जीती है। उन्होंने आईपीएल 2021 में आरसीबी के लिए दमदार खेल दिखाया था और 32 विकेट अपने नाम किए थे। तब उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम की थी। इसके बाद साल 2024 में उन्होंने 24 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने अपने दम पर पंजाब किंग्स को कई मैच जिताए थे। लेकिन भी पंजाब ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। गुजरे सीजन भी उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम की थी। 

भारतीय टीम के लिए खेल चुके 25 टी20 इंटरनेशनल मैच

हर्षल पटेल भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना जलवा दिखा चुके हैं। उन्होंने अभी तक 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 29 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच साल 2023 में खेला था। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *