नई दिल्ली (Smita Sabharwal IAS Marksheet Viral). स्मिता सभरवाल देश की सबसे चर्चित और खूबसूरत आईएएस अफसरों में से एक हैं. वह जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं. आईएएस स्मिता सभरवाल फिलहाल तेलंगाना में सरकारी नौकरी कर रही हैं. वह पढ़ाई-लिखाई में होशियार थीं. आर्मी परिवार से ताल्लुक होने की वजह से उनका बचपन कई शहरों में बीता. पिता के सेना में होने की वजह से उनका पालन-पोषण अनुशासन में हुआ था.
आईएएस स्मिता सभरवाल यूपीएससी परीक्षा के दूसरे अटेंप्ट में सफल हुई थीं. अपने पहले प्रयास में वह यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा तक में फेल हो गई थीं. स्मिता सभरवाल ने आईएससी बोर्ड से 12वीं परीक्षा पास की थी. इसमें वह टॉपर्स की लिस्ट में शामिल थीं. आईएएस स्मिता सभरवाल ने कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर 12वीं मार्कशीट की फोटो शेयर की थी. यह मार्कशीट अभी फिर से वायरल हो रही है. इसमें उनके मार्क्स देखकर ही आप उनकी इंटेलिजेंस का अंदाजा लगा सकते हैं.
Smita Sabharwal Biography: कई शहरों में बीता बचपन
आईएएस स्मिता सभरवाल का जन्म 19 जून 1977 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ था. उनके पिता रिटायर्ड सेना अधिकारी कर्नल प्रणब दास हैं. उनकी मां का नाम पुरबी दास है. पिता की आर्मी जॉब होने की वजह से स्मिता का पालन-पोषण अलग-अलग राज्यों में हुआ. पिता के रिटायरमेंट के बाद उनका परिवार हैदराबाद में सेटल हो गया. इसीलिए स्मिता की फाइनल स्कूलिंग वहीं से हुई. आईएएस स्मिता सभरवाल को जनता की अधिकारी कहा जाता है.
यह भी पढ़ें- सिर्फ 22 साल की उम्र में बनीं IAS, सीएम ऑफिस में मिली पोस्टिंग
Smita Sabharwal IAS Marksheet: कॉमर्स स्ट्रीम से पास की 12वीं बोर्ड परीक्षा
आईएएस स्मिता सभरवाल ने 10वीं के बाद की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से की थी. उन्होंने 1995 में तेलंगाना के सिकंदराबाद (उस समय हैदराबाद था) में स्थित सेंट ऐन्स हाई स्कूल से 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की थी. 12वीं मार्कशीट में उनका नाम स्मिता दास लिखा हुआ है. उन्होंने इंग्लिश में 94, हिंदी में 94, इकोनॉमिक्स में 90, स्ट्रक्चर ऑफ कॉमर्स में 86 और प्रिंसिपल्स ऑफ अकाउंट्स में 97 मार्क्स हासिल किए थे. इसके अलावा SUPW एंड कम्युनिटी सर्विस में उन्हें ए ग्रेड मिला था.
#12thfail was an inspiration!
But 12th Pass in flying colors is a sweet memory.
Chanced upon my 12th result and recalled that doing well gives one the insane confidence to dream big!
To all the dear kids who are prepping for #UPSCone of the toughest entrances in the world..… pic.twitter.com/R30mQZpH5u— Smita Sabharwal (@SmitaSabharwal) February 9, 2024
Smita Sabharwal UPSC: यूपीएससी टॉपर्स लिस्ट में शामिल है नाम
आईएएस स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal) यूपीएससी परीक्षा के अपने पहले अटेंप्ट में प्रीलिम्स में ही असफल हो गई थीं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दोगुनी मेहनत के साथ फिर से तैयारी की. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और साल 2000 में अपने दूसरे प्रयास में वह यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास करने वाली सबसे कम उम्र की स्टूडेंट बनीं. इसमें उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर 4th रैंक हासिल की थी (Smita Sabharwal IAS Rank).
Tags: IAS Officer, Upsc exam, Viral Photo
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 11:30 IST