Smartphone यूजर्स इन दिनों फर्जी कॉल्स से परेशान रहते हैं। दिनभर में सैकड़ों टेलीमार्केटिंग वाले कॉल्स आते हैं, जिनमें से कई कॉल्स ऐसे होते हैं, तो स्कैमर्स और साइबर अपराधियों द्वारा किए जाते हैं। कई यूजर्स अपने नंबर पर DND यानी डू नॉट डिस्टर्ब फीचर एक्टिवेट करवा देते हैं। हालांकि, ऐसा करने से उनके पास कई जरूरी कॉल्स भी नहीं आ पाते हैं। ऐसे में स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन में एक छोटी सी सेटिग्ंस करके आने वाले फर्जी कॉल्स को रोक सकते हैं।
Android 13 या इससे ऊपर के वर्जन में गूगल ने यह खास फीचर जोड़ा है, जिसके जरिए फोन पर किसी भी अनजान नंबर या हैकर्स द्वारा किए जाने वाले कॉल्स को ऑटोमैटिकली ब्लॉक कर दिया जाता है। यही नहीं, आपको ऐसे कॉल्स के लिए नोटिफिकेशन भी मिलेगा, जिसमें बताया जाएगा कि आने वाला कॉल फर्जी है या फिर स्कैमर ने किया है।
ऑन कर लें यह सेटिंग्स
- Android यूजर्स इस तरह के फर्जी कॉल्स को रोकने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फोन ऐप यानी कॉलिंग वाले ऐप को ओपन करें।
- इसके बाद ऊपर की तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें और Settings ऑप्शन को टैप करें।
- यहां आपके पास कई तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे। इन ऑप्शन में से Caller ID & Spam वाले ऑप्शन पर टैप करें और अगले मैन्यू में जाएं।
- यहां आपको दो ऑप्शन- See Caller and Spam ID और Filter Spam Calls दिखाई देगा।
- इन दोनों ऑप्शन के साथ दिए गए टूगल को ऑन कर दें।
Smartphone tips to block spam calls
इसके बाद आपके नंबर पर अगर किसी अनजान नंबर से कॉल आएगा तो आपको पता चल जाएगा कि यह कॉल स्कैमर्स ने किया है या फिर किसी सही टेलीमार्केटर ने आपको कॉल किया है। अगर, आपके पास किसी स्कैमर्स के द्वारा कॉल आएगा, तो आप उस नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं और सरकार के Sanchaar Sathi पोर्टल पर रिपोर्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – OnePlus Nord CE4 Lite 5G की कीमत में हुई भारी कटौती, लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ता हुआ फोन