Samsung Galaxy S25 सीरीज अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी। इस साल दक्षिण कोरियाई कंपनी अपनी इस सीरीज में नया Slim मॉडल उतारने की तैयारी में है। इस फोन को Galaxy S25 Slim के नाम से पेश किया जा सकता है। लॉन्च से पहले इस फोन का कैमरा डिटेल सामने आया है। सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन में ALoP कैमरा टेक्नोलॉजी का यूज किया जाएगा, जो फोन के कैमरा बंप को कम करेगी। जैसा कि नाम से साफ है कि यह सैमसंग का अब तक का सबसे पतला और कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन हो सकता है।
सैमसंग की इस फ्लैगशिप सीरीज में Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra के अलावा Galaxy S24 Slim भी उतारा जाएगा। कंपनी इसमें टेलीफोटो कैमरा के लिए ALoP यानी ऑल लेंस ऑन प्रिज्म टेक्नोलॉजी यूज करने वाली है। टिप्स्टर @Jukanlosreve ने अपने X हैंडल से इस फीचर को कंफर्म किया है और दावा किया है कि यह टेक्नोलॉजी कैमरा बंप की मोटाई को कम कर देती है। इस टेक्नोलॉजी को सैमसंग ने पिछले महीने पेश किया था। इसे सैमसंग सेमीकंडक्टर डिवीजन ने तैयार किया है।
क्या है ALoP टेक्नोलॉजी?
यह टेक्नोलॉजी ALoP आर्किटेक्चर पर काम करती है, जिसमें टेलीफोटो कैमरा मॉड्यूल की लंबाई 22 प्रतिशत तक कम हो जाती है। कन्वेंशनल फोल्डेड कैमरा की लंबाई ज्यादा होती है, जिसकी वजह से फोन के बैक में बंप दिखाई देता है। Galaxy S25 Slim एक बेहद पतला फोन होगा, जिसकी वजह से कन्वेंशनल कैमरा लेंस का इस्तेमाल करने पर इसके कैमरा मॉड्यूल का बंप काफी ज्यादा होगा, जो देखने में भद्दा लग सकता है। इस टेक्नोलॉजी से प्रिज्म रिफ्लेक्शन को 40 डिग्री तक टिल्ट यानी झुकाया जा सकता है।
रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग का यह फोन 7mm मोटाई वाला होगा। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 200MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड और एक टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इस सीरीज के Galaxy S25 और Galaxy S25+ में टेलीफोटो कैमरा नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें – BSNL की आंधी में उड़े DTH ऑपरेटर, लॉन्च की BiTV, फोन पर फ्री में देखें 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल