सैमसंग स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज है। सैमसंग की Galaxy S सीरीज एक प्रीमियम सीरीज है और इस सीरीज का एक दमदार स्मार्टफोन इस समय आधी कीमत पर मिल रहा है। अगर आप कम दाम में एक फीचर पैक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Galaxy S21 FE 5G खरीद सकते हैं। अभी यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन अपने लॉन्च प्राइस से आधे से भी कम कीमत में मिल रहा है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G में आपको शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जिसमें डेली रूटीन वर्क के साथ आप हैवी टास्क कर सकें तो यह एक परफेक्ट डिवाइस हो सकता है। इसमें आपको Snapdragon 888 5G और Exynos 2100 प्रोसेसर का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि Galaxy S21 FE 5G को आप इस समय 66% के धमाकेदार डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S21 FE 5G पर सबसे बड़ा डिस्काउंट
Galaxy S21 FE 5G पर यह तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिग्गज कंपनी अमेजन लेकर आया है। अमेजन में यह स्मार्टफोन 74,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया था। लेकिन अभी इस पर 66% का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर में आप इसे सिर्फ 25,499 रुपये में खरीद सकते हैं। यह पहली बार है जब सैमसंग के इस स्मार्टफोन में इतना बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
सैमसंग के स्मार्टफोन पर आया धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर।
अमेजन ग्राहकों को Galaxy S21 FE 5G की खरीदारी पर 23,250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। हालांकि आपको एक्सचेंज के दौरान कितनी वैल्यू ऑफर की जाएगी यह आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। अगर आपका बजट कम है तो आप इस स्मार्टफोन को नो कास्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S21 FE 5G के फीचर्स
Samsung Galaxy S21 FE 5G को कंपनी ने साल 2022 में लॉन्च किया था। इसमें आपको एल्युमिनियम फ्रेस के साथ प्लास्टिक बैक पैनल मिलता है। कंपनी ने इसमें IP68 रेटिंग दिया है। इसमें आपको 6.4 इंच का डिस्प्ले मिलता है जिसमें Dynamic AMOLED पैनल दिया गया है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है।
आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy S21 FE 5G एंड्रॉयड 12 पर रन करता है जिसे आप एंड्रॉयड 14 पर अपग्रेड कर सकते हैं। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 888 5G दिया गया है। इसमें आपको 8GB तक की रैम के साथ 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 12+8+12 मेगापिक्सल का लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।