Samsung के करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स की बढ़ी टेंशन, सरकार ने दी बड़े साइबर अटैक की चेतावनी


Samsung Galaxy Smartphones Cyber Attack- India TV Hindi

Image Source : FILE
Samsung Galaxy Smartphones Cyber Attack

Samsung के कई स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच यूजर्स को बड़े साइबर अटैक का खतरा है। सरकार ने इन यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी कर दी है। सैमसंग के स्मार्टफोन और Galaxy Watch यूजर्स को लेकर इंडियन इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने यह चेतावनी जारी की है। सरकारी एजेंसी ने इन स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच के प्रोसेसर में बड़ी खामी का पता लगाया है, जिसकी वजह से यूजर्स का डेटा साइबर अपराधियों के हाथ लग सकता है।

बड़े साइबर अटैक का खतरा

दक्षिण कोरियाई ब्रांड दुनियाभर में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी है। सैमसंग हर प्राइस रेंज में अपने स्मार्टफोन की बिक्री दुनिया के कई देशों में करता है। ऐसे में इस साइबर अटैक की वजह से लाखों यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं। CERT-In ने सैमसंग के डिवाइस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कंपनी के स्मार्टफोन के प्रोसेसर और स्मार्टवॉच के प्रोसेसर में बड़ी खामी का पता चला है, जिसकी वजह से हैकर्स डिवाइस में आर्बिटरी कोड एग्जीक्यूट कर सकते हैं।

सरकारी एजेंसी ने अपनी चेतावनी में आगे कहा है कि सैमसंग के इन मोबाइल और वियरेबल डिवाइस के प्रोसेसर में यह बग यूज-आफ्टर-फ्री प्रिविलेज एस्कलेशन की वजह से आया है। इस तरह के सिक्योरिटी रिस्क को तुरंत फिक्स करने की जरूरत है। हो सकता है हैकर्स ने अब तक सैमसंग के डिवाइस में आई खामी का फायदा उठा भी लिया होगा। CERT-In ने यूजर्स को अपने सैमसंग के मोबाइल डिवाइस में लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच इंस्टॉल करने की सलाह दी है।

Samsung, Galaxy Smartphones

Image Source : CERT-IN

Samsung Galaxy Smartphones

इन डिवाइस को खतरा

सैमसंग के जिन स्मार्टफोन में Exynos 9820, Exynos 9825, Exynos 980, Exynos 990 और Exynos 850 प्रोसेसर है उन्हें बड़े साइबर अटैक का खतरा है। वहीं, Samsung Exynos W920 वियरेबल प्रोसेसर वाले स्मार्टवॉच में भी यह खतरा है।

Samsung स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर About Phone में जाएं और अपने प्रोसेसर को चेक करें। अगर, इनमें से कोई प्रोसेसर वाला फोन आप यूज कर रहे हैं तो आपको अपने फोन को लेटेस्ट पैच के साथ अपडेट करना होगा। इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर Software Update चेक करना होगा।

यह भी पढ़ें – iPhone यूजर्स इंतजार खत्म, iOS 18.1 अपडेट के बाद आया AI फीचर, जानें कैसे करें इनेबल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *