Samit Dravid: समित द्रविड़ नहीं खेल पाएंगे अंडर 19 वर्ल्ड कप, इसलिए फंसा पेंच


samit dravid- India TV Hindi

Image Source : STAR SPORTS KANNAD
समित द्रविड़ नहीं खेल पाएंगे अंडर 19 वर्ल्ड कप

Samit Dravid in U19 Team India: भारतीय ​टीम के पूर्व कप्तान और हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ के बेटे अब टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के साथ होने वाली सीरीज के लिए समित द्रविड़ का भी सेलेक्शन किया गया है। सीरीज इसी महीने होगी, लेकिन इससे पहले समित द्रविड़ की चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच खास बात ये है कि समित भले ही अभी भारत की अंडर 19 टीम के लिए खेलते हुए नजर आएं। वे कैसा भी प्रदर्शन करें, लेकिन इतना पक्का है कि वे भारत के लिए अंडर 19 विश्व कप नहीं खेल पाएंगे। इसको लेकर एक पेंच है, जो उन्हें ऐसा करने से रोकेगा। 

10 नवंबर 2005 को हुआ था समित द्रविड़ का जन्म 

समित द्रविड़ का जन्म 10 नवंबर 2005 को हुआ था। इस ​हिसाब से देखें तो उनकी उम्र आज यानी 2 सितंबर 2024 को 18 साल और 297 दिन की हो गई है। इसी साल 10 नवंबर को समित 19 साल के हो जाएंगे। 19 साल के हो जाएंगे का मतलब ये हुआ कि इसके बाद वे अंडर 19 टीम में नहीं खेल पाएंगे। अंडर 19 विश्व कप का आयोजन साल 2026 में होगा। यानी तब तक समित द्रविड़ करीब 20 साल के हो रहे होंगे। ऐसे में वे उस टीम में एंट्री करने के हकदार नहीं रह जाएंगे। 

अक्टूबर में खत्म हो जाएगी ऑस्ट्रेलिया सीरीज

ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के खिलाफ होने वाली सीरीज 21 सितंबर से होगी। यानी तब तक समित की उम्र 19 साल से कम रहेगी, इसलिए वे इस सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे। सीरीज में पहले तीन वनडे मुकाबले होंगे, जो 26 सितंबर को खत्म हो जाएंगे। इसके बाद चार दिन के मैच होंगे, जो तीन और 7 अक्टूबर से शुरू होंगे। यानी जब तक समित 19 साल की उम्र पूरी करेंगे, तब तक सीरीज खत्म हो चुकी होगी। कुल मिलाकर ये भी माना जा सकता है कि समित द्रविड़ की बतौर अंडर 19 प्लेयर ये आखिरी सीरीज भी हो सकती है। 

 

वनडे और चार दिवसीय सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे – 21 सितंबर 2024


दूसरा वनडे – 23 सितंबर 2024

तीसरा वनडे – 26 सितंबर 2024

पहला चार दिवसीय मैच – 03 अक्टूबर 2024

दूसरा चार दिवसीय मैच – 07 अक्टूबर 2024

 

वनडे और चार दिवसीय सीरीज के लिए भारतीय अंडर 19 टीम का स्क्वाड

वनडे सीरीज के लिए टीम: रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान

चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम: वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान

यह भी पढ़ें 

PAK vs BAN: पाकिस्तान का विराट कोहली फिर फुस्स, बाबर आजम एक एक रन के लिए तरसे

IPL 2025: बदले जा सकते हैं आईपीएल के ये बड़े नियम, BCCI जल्द करेगा फैसला

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *