RRTS-मेट्रो के लिए सिंगल प्‍लेटफॉर्म पर मिलेगा टिकट, घूमने की होगी आजादी


नई दिल्‍ली. दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में लोग आसानी से आ और जा सकें इसके लिए ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम को दुरुस्‍त करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. दिल्‍ली और आसपास के प्रमुख शहरों को मेट्रो से जोड़ने के बाद अब RRTS का विस्‍तार किया जा रहा है. गाजियाबाद से मेरठ साउथ तक के आरआरटीएस कॉरिडोर को ऑपरेशनल किया जा चुका है. अब गाजियाबाद से दिल्‍ली को RRTS से जोड़ने के प्रोजेक्‍ट पर तेजी से काम चल रहा है. RRTS का कामकाज देखने वाली नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यानी NCRTC ने दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के साथ टिकटिंग सिस्‍टम को लेकर करार किया है. इसका उद्देश्‍य आरआरटीएस और दिल्‍ली मेट्रो के लिए सिंगल प्‍लेटफॉर्म पर टिकट उपलब्‍ध कराना है, ताकि यात्रियों को ज्‍यादा परेशानी का सामना न करना पड़े. दोनों के बीच करार से लोग सिंगल प्‍लेटफॉर्म से नमो भारत ट्रेन और मेट्रो के लिए QR टिकट ले सकेंगे. सिंगल प्‍लेटफॉर्म पर टिकट लेने के बाद यात्री दिल्‍ली-एनसीआर में कहीं भी यात्रा कर सकेंगे.

जानकारी के अनुसार, एनसीआरटीसी ने बुधवार को इंटीग्रेटेड QR टिकटिंग प्रणाली के लिए दिल्ली मेट्रो के साथ करार किया है. इससे यात्रियों को एक ही प्‍लेटफॉर्म पर नमो भारत और दिल्ली मेट्रो दोनों के लिए QR कोड टिकट बुक करने की अनुमति मिल सकेगी. इसके तहत ‘वन इंडिया – वन टिकट’ पहल को आगे बढ़ाने की योजना है, ताकि दिल्‍ली एनसीआर के लोग बिना किसी बाधा के कहीं भी आ और जा सकें. इसके साथ आरआरटीएस कनेक्ट एप्लिकेशन के माध्यम से नमो भारत ट्रेन के लिए टिकट बुक करने वाले यात्री एक साथ दिल्ली मेट्रो टिकट भी खरीद सकेंगे. इसी तरह मेट्रो टिकट बुक करने के लिए डीएमआरसी मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करने वाले यात्री भी नमो भारत ट्रेन टिकट ले सकेंगे.

RRTS ने रचा इतिहास, आज से 30 मिनट में मेरठ से गाज‍ियाबाद, नमो भारत का ट्रेन का शेड्यूल आया सामने, किराया काफी कम

मिलेगी खास सुविधा
एनसीआरटीसी और दिल्‍ली मेट्रो के बीच टिकटिंग सिस्‍टम को लेकर किए गए करार के बाद यात्रियों को खास तरह की सुविधा मिल सकेगी. आरआरटीएस कनेक्ट ऐप पर दिल्ली मेट्रो क्यूआर कोड और डीएमआरसी मोबाइल ऐप पर नमो भारत क्यूआर कोड क्रिएट होगा. इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. टिकटिंग इंटिग्रेश्‍न के साथ एनसीआरटीसी और डीएमआरसी दोनों के स्टेशनों पर टिकट के लिए लगने वाली लोगों की भीड़ में कमी होगी. अधिकारियों ने बताया कि यह पहल पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान के अनुरूप है, जिसमें विभिन्न ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम के बीच इंटीग्रेशन को बढ़ावा देगा और लोगों की सुविधाओं में वृद्धि करेगा.

ट्रैवल टाइम में बचत
आरआरटीएस के 42 किलोमीटर स्‍ट्रेच पर फिलहाल नमो भारत ट्रेनें फर्राटा भर रही हैं. वहीं, डीएमआरसी फिलहाल 393 किलोमीटर पर मेट्रो ट्रेनों का ऑपरेशन चला रही है. दोनों सिस्‍टम के जुड़ने से बड़ा ट्रांसपोर्ट नेटवर्क तैयार होगा. बता दें कि आरआरटीएस कॉरिडोर को साल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है. पिछले दिनों मेरठ साउथ स्‍टेशन को आमलोगों को लिए ओपन किया गया था. इस तरह मेरठ और गाजियाबाद आरआरटीएस नेटर्क से जुड़ गया है.

Tags: Delhi Metro, Delhi news, National News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *