RRTS ने रचा इतिहास, आज से 30 मिनट में मेरठ से गाज‍ियाबाद, शेड्यूल और किराया


नई दिल्‍ली/गाजियाबाद/मेरठ. दिल्‍ली-NCR के लोगों को रक्षाबंधन से ठीक पहले बड़ी सौगात मिली है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यानी NCRTC ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मेरठ साउथ RRTS स्‍टेशन को जनता की सेवा के लिए खोल दिया. रविवार को मेरठ साउथ स्‍टेशन से नमो भारत ट्रेन ने फर्राटा भरना शुरू कर दिया है. आमलोगों के साथ ही दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में काम-धंधा करने वालों और कारोबारियों को इससे काफी फायदा होने की उम्‍मीद है. नौकरी और काम के सिलसिले में रोजाना मेरठ से दिल्‍ली एनसीआर या दिल्‍ली एनसीआर से मेरठ जाने वाले लोगों का इससे काफी समय बचेगा. जाम के झंझट से मुक्‍त होकर लोग महज 30 मिनट में मेरठ से गाजियाबाद आ और जा सकेंगे. अगले साल तक मेरठ RRTS से दिल्‍ली से भी कनेक्‍ट हो जाएगा.

एनसीआरटीसी ने मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन को रविवार को यात्रियों के लिए खोल दिया. एनसीआरटीसी ने बताया कि इस 8 किलोमीटर के कॉरिडोर के जुड़ने से, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर का 42 किलोमीटर हिस्सा अब चालू हो गया है. यह अब गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ तक 9 स्टेशनों को कवर करता है. नमो भारत ट्रेनें साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक पूरे सेक्शन पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेंगी. दोनों तरफ से पहली ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होगी और आखिरी ट्रेन टर्मिनल स्टेशनों (साहिबाबाद और मेरठ साउथ) से रात 10 बजे प्रस्‍थान करेगी.

RRTS का आधा सफर पूरा, और सिमट जाएगी दिल्‍ली से मेरठ की दूरी, रविवार से यह स्‍टेशन हो जाएगा चालू

किफायती किराया
NCRTC ने बताया कि नमो भारत ट्रेनों के लिए एकतरफा रियायती किराया साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक स्‍टैंडर्ड क्‍लास के लिए 110 रुपये और गाजियाबाद से मेरठ साउथ तक के लिए 90 रुपये होगा. एनसीआरटीसी ने कहा कि मेरठ साउथ RRTS स्टेशन आरआरटीएस कॉरिडोर के साथ उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्किंग सुविधा प्रदान करेगा, जिससे यात्री सुविधा बढ़ेगी. स्टेशन के दोनों ओर (एंट्री और एग्जिट प्‍वाइंट) दो पार्किंग स्‍लॉट लगभग 13,000 वर्ग मीटर में फैले हुए हैं. यहां तकरीबन 1,200 वाहनों को पार्क किया जा सकेगा. इसके अलावा ऑटो-रिक्शा के लिए अलग से पार्किंग उपलब्ध कराई गई है. स्टेशन को मेरठ और दिल्ली दोनों ओर से आने वाले वाहनों के लिए आसान पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ की सुविधा के लिए डिज़ाइन किया गया है.

Tags: Delhi news, Ghaziabad News, Meerut news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *