RRTS का आधा सफर पूरा, और सिमट जाएगी दिल्‍ली से मेरठ की दूरी, रविवार का दिन खास


नई दिल्‍ली. रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्‍टम (RRTS) के लिए 18 अगस्‍त 2024 का दिन बहुत बड़ा होने वाला है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने RRTS को लेकर बड़ी घोषणा की है. RRTS के 8 किलोमीटर लंबे स्‍ट्रेच को रविवार से ऑपरेशनल कर दिया जाएगा. मेरठ साउथ RRTS स्‍टेशन को आमलोगों के लिए ओपन कर दिया जाएगा. इससे लोगों को काफी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है. मेरठ साउथ स्‍टेशन के ऑपरेशनल होने के साथ ही 82 किलोमीटर लंबे RRTS स्‍ट्रेच में से 42 किलोमीटर ट्रैक पर नमो भारत ट्रेनें दौड़ने लगेंगी.

NCRTC ने बताया कि मेरठ साउथ RRTS स्टेशन रविवार से यात्रियों के लिए खुल जाएगा. शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, इसके साथ ही 82 किलोमीटर लंबे रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का 42 किलोमीटर का लंबा हिस्सा चालू हो जाएगा. इसका मतलब यह हुआ कि RRTS का आधा से ज्‍यादा स्‍ट्रेच चालू हो जाएगा. NCRTC ने बताया कि मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन रविवार को दोपहर 2 बजे यात्रियों के लिए खुल जाएगा. इस 8 किलोमीटर के खंड के साथ ही दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का कुल 42 किलोमीटर का हिस्सा अब चालू है. इसमें साहिबाबाद के 9 स्टेशन भी शामिल हैं.

RRTS को लेकर आई बड़ी खबर, दिल्‍ली से लेकर मेरठ तक मिलेगी खास सुविधा, इन दो स्‍टेशनों पर स्‍पेशल छूट

साल 2025 तक RRTS प्रोजेक्‍ट होगा पूरा
RRTS के जरिये दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में आवागमन को और दुरुस्‍त करने की कोशिश है. इसका उद्देश्‍य है कि लोग कम समय में अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच सकें. वर्तमान में साहिबाबाद से मोदीनगर उत्तर तक 34 किमी RRTS कॉरिडोर चालू है. आमलोग नमो भारत ट्रेन में सवार होकर यात्रा का आनंद उठा रहे हैं. मेरठ साउथ RRTS स्‍टेशन के चालू हो जाने के बाद इसमें 8 किलोमीटर की दूरी और जुड़ जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि पूरा 82 किलोमीटर लंबा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर जून 2025 तक पूरी तरह से चालू हो जाएगा.

टिकट बुकिंग
NCRTC ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के सफर को सुगम बनाने के लिए IRCTC के साथ एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत वन इंडिया-वन टिकट पहल के माध्यम से अब आईआरसीटीसी के प्लेटफॉर्म पर नमो भारत ट्रेन की टिकटें भी बुक की जा सकेंगी. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस और भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड के बीच हुए समझौते का उद्देश्य एक सहज यात्रा समाधान यात्रियों को प्रदान करना है, जिससे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे और आरआरटीएस सेवाओं दोनों का उपयोग करना आसान हो जाए.

Tags: Delhi news, National News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *