RG Kar Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या के मामले में सीबीआई गहराई से छानबीन में जुटी है. इस बीच जांच से एक बात का खुलासा हो गया है कि आखिर लेडी डॉक्टर रात की ड्यूटी के वक्त सेमिनार हॉल में सोने क्यों गई. सीबीआई सूत्रों से कई जानकारियां सामने आ रही हैं. खोजबीन में सीबीआई को संभावित कारणों का पता चल गया है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पश्चिम बंगाल सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है. उसने कोलकाता पुलिस के कई अफसरों को सस्पेंड कर दिया है.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक घटना की रात स्लीपिंग वार्ड (जहां स्लीप एपनिया के मरीज रहते हैं) में कई मरीज निगरानी में थे. वहां मरीज को सोते समय निगरानी में रखना पड़ता है. चूंकि उस वार्ड में आमतौर पर ज्यादा मरीज नहीं होते, इसलिए प्रभारी डॉक्टर हर रात वहीं सोते या आराम करते थे. लेकिन घटना की रात उस वार्ड में एक मरीज के होने के कारण युवा डॉक्टर सेमिनार हॉल में सोने चले गए.
इस सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई. उसके साथ रेप हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई. सीबीआई अगल-अलग टीमें इस सेमिनार हॉल से सबूत इकट्ठा करने के लिए 10 से अधिक बार यहां का दौरा कर चुकी हैं. सेमिनार हॉल में घटना घटने के बावजूद वहां पर मरम्मत का कार्य करवाया गया. जिसमें कई अहम सबूत मिट जाने की आशंका जताई जा रही है. सीबीआई टीम की जांच बार-बार सेमिनार हॉल पर अटक रही है.
इस बीच, आरजी कर मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. शीर्ष अदालत ने कोलकात पुलिस और पश्चिम बंगाल सरकार के कई अहम सवाल किए. शीर्ष अदालत के कड़ा रुख अख्तियार करने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस के कई अफसरों को सस्पेंड कर दिया है.
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 23:14 IST