RG kar Rape Muder: प्राइवेट पार्ट से मिला 151 ग्राम लिक्विड… ट्रेनी डॉक्टर के साथ गैंगरेप? डॉक्टर के दावे से हड़कंप


RG kar Rape Muder: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घटना की जांच सीबीआई पहले ही अपने हाथ में ले चुकी है. जांच में एक के बाद एक सनसनीखेज जानकारियां सामने आ रही हैं. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर एक डॉक्टर ने दावा किया है कि इस अपराध में कई लोग शामिल हैं.

ऑल इंडिया गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की अतिरिक्त महासचिव सुवर्णा गोस्वामी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढ़ने का दावा किया है. पीएम रिपोर्ट के मुताबिक महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट से 151 ग्राम लिक्विड पदार्थ मिला. डॉक्टर का यह भी दावा है कि इतनी बड़ी मात्रा में लिक्विड पदार्थ एक व्यक्ति का नहीं हो सकता. कई आशंकाएं संभव हैं.

घटना में कई हो सकते हैं शामिल
सुवर्णा गोस्वामी ने कहा कि महिला डॉक्टर के शरीर पर जिस तरह की चोट के निशान पाए गए और उस पर हमला करने के लिए जिस तरह बल प्रयोग किया गया, वह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता. महिला डॉक्टर के परिवार को भी कई तरह के संदेह हैं. गोस्वामी ने कोलकता पुलिस के इस बयान का भी खंडन किया कि केवल एक ही आरोपी है. लिपापोती का काम क्यों शुरू हुआ? दरअसल, इस रेप और मर्डर केस की जांच शुरू से ही सवालों के घेरे में है.

आंदोलनरत डॉक्टरों की शिकायत थी कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद सेमिनार हॉल खुला रखा गया. इसके पीछे तर्क यह है कि वहां मरम्मत का काम होना था. लेकिन मरम्मत का काम सेमिनार हॉल के बगल वाले कमरे में होना था. यहां तक ​​कि सेमिनार हॉल के अंदर कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं था. यह एक तरह की लापरवाही है. हड़ताली डॉक्टरों ने सेमिनार हॉल के सामने हो रहे निर्माण कार्य पर भी सवाल उठाया. आंदोलनरत डॉक्टरों का कहना है कि सबूत मिटाने के लिए सेमिनार हॉल के बगल में निर्माण कार्य शुरू किया गया है.

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल के उस सेमिनार हॉल को सील कर दिया जाना चाहिए था जहां यह जघन्य अपराध हुआ था. सेमिनार हॉल को सील क्यों नहीं किया गया?

Tags: Gang Rape, Kolkata News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *