नई दिल्ली/बलिया. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित RG Kar मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई. इस कांड को लेकर देशभर में लोग आक्रोशित हैं. देशभर के डॉक्टर्स वीभत्स घटना को लेकर आंदोलित हैं और वे स्ट्राइक कर रहे हैं. अब इस नृशंस रेप और हत्याकांड मामले में निर्भया की मां आशा देवी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हालात को संभालने में फेल रही हैं, लिहाजा उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. बता दें कि साल 2012 में देश की राजधानी दिल्ली में निर्भया के साथ गैंगरेप करने के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना के खिलाफ देशभर में उग्र विरोध-प्रदर्शन हुए थे. लोगों के आक्रोश को देखते हुए सरकार को महिला सुरक्षा को लेकर कठोर कानून बनाने पड़े थे.
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 16:53 IST