RG Kar Doctor Murder: कोलकाता रेप केस में क‍ितने गुनहगार? 35 ट्रेनी डॉक्‍टर्स की ल‍िस्‍ट तैयार, उधर-डॉक्‍टर्स हड़ताल पर, जानें अपडेट


कोलकाता के आरजी कर हॉस्‍प‍िटल में ट्रेनी डॉक्‍टस की रेप के बाद हत्‍या मामले में सीबीआई ने श‍िकंजा कसना शुरू कर दिया है. जांच एजेंसी ने 35 इंटर्न, ट्रेनी डॉक्टर्स औऱ अन्य लोगों की लिस्ट तैयार की है, जिनसे पूछताछ होगी. उधर, लड़की के माता-पिता ने उसके कुछ दोस्‍तों के नाम भी बताए हैं, जिन पर उन्‍हें शक है. इन सबके बीच आज इंडियन मेडिकल एसोस‍िएशन ने हड़ताल का ऐलान क‍िया है. आइए जानते हैं इस मामले में लेटेस्‍ट अपडेट…

1. सीबीआई ने वारदात की जगह पर आरोपी के साथ सीन रीक्रिएट किया है. आरोपी संजय रॉय ने कोलकाता पुल‍िस के सामने जो बयान दिया था उसकी तस्‍दीक की है. आरोपी ने कबूल क‍िया है क‍ि उसने गला घोंटकर जूनियर डॉक्‍टर की हत्‍या की. सीबीआई आरजी कर मेडिकल कॉलेज के चेस्ट विभाग के प्रमुख अरुणव दत्ता चौधरी को अपने साथ ले गई है.

2. जूनियर डॉक्‍टर के पर‍िवार ने वारदात में कुछ और लोगों के शामिल होने का शक जताया है. सूत्रों के मुताबिक, उन्‍होंने अस्पताल में उसके साथ काम करने वाले कुछ इंटर्न और डॉक्टरों के नाम भी दिए हैं. इसके बाद सीबीआई ने आरजी कर हॉस्पिटल के करीब 30 से 35 इंटर्न, ट्रेनी डॉक्टर्स और अन्य लोगों की लिस्ट तैयार की है, ज‍िनके बयान दर्ज क‍िए जाएंगे.

3. उधर, आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्र‍िंंसिपल से घटना के दिन और उसके बाद क्‍या हुआ, इससे जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं. ये भी पूछा जा रहा है कि घटना के बाद अस्‍पताल प्रशासन ने मीडिया में जो बयान दिए, वो क‍िस आधार पर थे. जूनियर डॉक्‍टर के माता-पिता ने अस्‍पताल के कुछ लोगों की भूमिका भी इसमें बताई है, उसके बारे में भी सवाल क‍िए गए हैं. क‍िसने फोन क‍िया, कब क‍िया और क‍िसके कहने पर क‍िया, क्‍यों प्र‍िंंस‍ि‍पल ने खुद बात नहीं की. इन सवालों से उनका आमना सामना हो रहा है.

4. सीबीआई की टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं अस्पताल में किसी तरह की कोई गैरकानूनी गतिविधियां तो नहीं चल रही थीं, जिसका कनेक्शन इस वारदात से हो.. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अभी तक की जांच में यह रेप और रेप के बाद हत्या का मामला ही है. गैंग रेप से जुड़े कोई सबूत अब तक सीबीआई के हाथ नहीं लगे हैं.

5. लड़की के पिता ने कहा, मेरी बेटी उस दिन सुबह लगभग 8:10 बजे ड्यूटी के लिए निकली थी. वह ओपीडी में थी और आखिरी बार उससे बात हुई थी. सुबह करीब 11:15 बजे जब मेरी पत्नी उसे फोन कर रही थी तो फोन बज रहा था लेकिन किसी ने नहीं उठाया. जो लोग सड़कों पर विरोध कर रहे हैं, वे मेरे बेटे और बेटियों की तरह हैं. मेरी बेटी का निधन हो गया, लेकिन करोड़ों बच्चे अब मेरे साथ खड़े हैं. उसे कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा कॉलेज में, पूरा विभाग संदिग्ध था.

6. सीबीआई की जांच का दायरा बढ़ गया. शुक्रवार को जांच एजेंसी ने आरजी कर हॉस्पिटल के डॉक्टरों के बाद सुरक्षा गार्डों के बयान दर्ज क‍िए हैं. ये वो गार्ड हैं जो वारदात वाली रात हॉस्पिटल में तैनात थे. हेल्थ विभाग की कार से गार्डों को कोलकाता सीबीआई दफ्तर लाया गया. इनमें महिला सुरक्षा गार्ड भी शामिल थीं.

7. घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 17 अगस्त यानी आज देशव्‍यापी हड़ताल बुलाई है. देशभर के सभी छोटे और बड़े अस्पतालों में बंदी रहेगी. डॉक्टर सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए हड़ताल पर रहेंगे. इमरजेंसी सेवाएं तो चालू रहेंगी, लेकिन ओपीडी के साथ बाकी सेवाएं बंद रहेंगी.

Tags: Doctor murder, Doctors strike, Kolkata News, West bengal



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *