कोलकाता. आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से शुक्रवार को सीबीआई ने डेढ़ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. इस अस्पताल में 9 अगस्त को एक जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. कोलकाता पुलिस द्वारा मामले को संभालने के तरीके पर सवाल उठाए जाने के बाद सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली थी. घोष दोपहर में कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुए. सूत्रों के मुताबिक घोष ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी, जिसके कारण सीबीआई अधिकारी उन्हें एजेंसी के वाहन में अपने कार्यालय ले गए.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आर जी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से घटना के दिन के रूटीन और घटना के अगले दिन से जुड़े घटनाक्रम से जुड़े सवाल पूछे गए हैं. इतना ही नहीं घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की तरफ से जो बयान मीडिया में सामने आए, वो बयान किस आधार पर दिए गए, उससे जुड़े सवाल भी पूछे गए हैं. मृतक लेडी डॉक्टर के परिवार ने सीबीआई को जो बताया है कि इस घटना में अस्पताल की भूमिका संदेहास्पद है, उससे जुड़े सवाल भी पूर्व प्रिंसिपल घोष से पूछे गए हैं.
सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रिंसिपल घोष से यह भी पूछा गया कि घटना के बाद जब उन्हें इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने किस- किस को फोन कर घटना के बारे में बताया था. इससे पहले सेंट्रल जांच एजेंसी सीबीआई ने मामले की शुरुआती जांच करने वाली कोलकाता पुलिस एसआईटी के दो सदस्यों और अस्पताल के चार डॉक्टरों से पूछताछ की थी. सीबीआई की 12 सदस्यीय विशेष टीम मामले की जांच कर रही है.
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 07:45 IST