RG Kar Doctor Murder: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या के मामले में राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है. News 18 India से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के पास है, इसलिए यह साफ तौर पर उनकी नाकामी को दिखाता है. वहीं सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की. NEWS 18 INDIA के पास सीबीआई के वो 20 सवाल जिन पर उनसे पूछताछ हो रही है. वहीं सीबीआई ने कहा कि मामले के पहले संदिग्ध आरोपी संजय रॉय का साइकलॉजिकल टेस्ट कराया जाएगा.