कोलकाता. RG Kar मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ बर्बरता की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. डॉक्टर बिटिया को न्याय दिलाने के लिए पश्चिम बंगाल के साथ ही पूरा देश एकजुट हो गया है. कोलकाता समेत देश के अन्य हिस्सों में लोग सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टर कम्यूनिटी ने आला छोड़कर विरोध का झंडा थाम लिया है. वे ट्रेनी डॉक्टर को न्याय दिलाने के साथ ही डॉक्टर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानून को प्रभाव में लाने की मांग कर रहे हैं. जिसको जिस तरह से बन पड़ रहा है, वे डॉक्टर बिटिया का साथ दे रहे हैं. एक ऐसा ही मामला कोलकाता में सामने में आया है. पश्चिम बंगाल की राजधानी में बुधवार को RG Kar कांड के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया था. जोमैटो का एक राइडर सड़क किनारे से तब तक नहीं हटा जब तक कि विरोध मार्च वहां से निकल नहीं गया. उन्होंने बताया कि औरत को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी जानी चाहिए.
दरअसल, आरजी कर मेडिकल कॉलेज की बिटिया को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कोलकाता में विरोध प्रदर्शन चल रहा था. विरोध मार्च गुजर रहा था, वहीं पास में सड़क किनारे जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय भी बाइक लगाकर खड़ा हो गया. पूछने पर उन्होंने अपना नाम अमित बताया. अमित ने बताया कि फूड डिलीवर में थोड़ी देर हो जाएगी तो नो प्रोब्लम, पर औरत को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए. बता दें कि कोलकाता में बुधवार को निकाले गए प्रोटेस्ट मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. सभी पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे थे.
‘पैंट खुली थी, शरीर पर एक कपड़ा’, डॉक्टर की मां का छलका दर्द, पिता बोले- मुआवजा नहीं लेना
‘हम प्रोटेस्ट के साथ’
जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय अमित ने बताया कि वह इस विरोध प्रदर्शन के साथ हैं. जब उनसे पूछा गया कि इससे उनका काम प्रभावित नहीं होगा तो अमित ने दिल को छू लेने वाली बात कही. अमित ने कहा, ‘काम प्रभावित हो रहा है, फिर भी हम चाहते हैं कि जस्टिस मिले. पहले मार्च जाए, उसके बाद हम जाएंगे. डिलीवरी लेट होगा तो कोई बात नहीं…नो प्रोब्लम. किसी औरत को न्याय दिलाने के लिए यदि लड़ाई लड़नी पड़ रही है तो वह होनी चाहिए. यह ठीक है.’ बता दें कि इस मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
आजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी के बाद उनकी हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इसके साथ ही डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई शुरू की है. साथ ही CBI से इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट भी दाखिल करने को कहा गया है. बता दें कि 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. वीभत्स घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल के साथ ही पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. डॉक्टर समुदाय हाथों में विरोध का झंडा थामकर न्याय की मांग कर रहे हैं.
Tags: Doctor murder, Kolkata News, National News
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 15:55 IST